Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 40,715 नए मामले

1,171
Tour And Travels
-रिकवरी रेट 95.67 प्रतिशत
विजयालक्ष्मी
नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। देश में कोरोना मरीजों की संख्या एकबार फिर तेजी से बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40 हजार 715 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,16,86,796 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 199 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,60,166 तक पहुंच गई है।
मंगलवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,45,377 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना से अबतक 1,11,81,253 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 95.67 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में 09 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 09 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 22 मार्च को 09,67,459 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 23,54,13,233 टेस्ट किए जा चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार