सुरभि सिन्हा
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आज 34 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले कंगना को एक खास तोहफा मिला। कंगना के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले सोमवार को दिल्ली में हुए 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। कंगना को यह पुरस्कार फिल्म ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ के लिए दिया गया हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है और फैंस एवं फिल्म की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Related Posts
इस वीडियो में कंगना रनौत ने प्रसून जोशी, शंकर एसान लॉय, समेत अपनी दोनों फिल्मों की कास्ट और क्रू का शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही अभिनेत्री नेशनल फिल्म अवॉर्ड की ज्यूरी, ऑडियंस को भी धन्यवाद कहती नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि कंगना रनौत को इससे पहले साल 2008 में आई फिल्म ‘फैशन’ के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रैस का नेशनल अवार्ड, साल 2014 में आई फिल्म ‘क्वीन’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला था।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 67वें समारोह में साल 2019 में रिलीज हुई फिल्मों के आधार पर पुरस्कारों की घोषणा हुई। दरअसल, इन पुरस्कारों की घोषणा 3 मई 2020 को होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था।
हिन्दुस्थान समाचार