Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अब भारत में

222
Tour And Travels

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अब अहमदाबाद के मोटेरा में है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह ने 24 फरवरी को  इसका उद्घाटन किया। 1,32000 दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम को  नरेंद्र मोदी स्टेडियम के रूप में जाना जाएगा। 63 एकड़ में तैयार इस स्टेडियम पर कुल 800 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इसका डिजाइन पिलरलेस है, मतलब इसके निर्माण में खंभों का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसी वजह से स्टेडियम के किसी भी
हिस्से में बैठकर दर्शक मैच का पूरा मजा ले सकते हैं। पुराने स्टेडियम की फ्लड लाइट टावर की जगह नए बने स्टेडियम में एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं, जिसकी परछाई नहीं रहती। इससे पहले आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सबसे बड़ास्टेडियम था। यह स्टेडियम 233 एकड़ में बनने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पाेर्ट्स कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है। इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 20 अलग-अलग तरह के स्टेडियम होंगे जिनमें से एक मेजर ध्यान चंद के नाम पर हॉकी का स्टेडियम होगा। कॉम्प्लेक्स में लगभग 3,000 अपार्टमेंट बनेंगे जिनमें 12,500 खिलाड़ी रह पाएंगे।