Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने 2.9 मिलियन डॉलर में बेचा ट्वीट

68
Tour And Travels

सुप्रभा सक्सेना

सैन फ्रांसिस्को, 23 मार्च (हि.स.)। ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने अपना पहला ट्वीट 2.9 मिलियन डॉलर में बेच दिया है। उन्होंने दो हफ्ते पहले इसकी डिजिटल नीलामी की घोषणा की थी। यह ट्वीट साल 2006 का है जिसमें उन्होंने अपने अकाउंट को सेटअप करने की बात कही है।

वैल्युएबल्स बाय सेंट नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस ट्वीट की नीलामी की गई और ब्रिज ओरेकल के सीईओ सीना एस्तावी ने इसे खरीदा है। इस 15 साल पुरानी पोस्ट को एनएफटी के रूप में बेचा गया है जो इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि करता है।

डॉर्सी ने बताया कि उन्होंने पहले ही घोषणा की थी कि इसको बेचने के बाद मिलने वाली धनराशि वह दान कर देंगे और उस संस्था को देंगे जो कोरोना के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर हुए लोगों की मदद करती है।

उन्होंने सोमवार को बिटकॉइन की रसीद को ट्वीट करते हुए कहा कि राशि का 95% प्रतिशत ट्वीट के असली हकदार को दिया जाएगा और बाकी ट्विटर को। साथ ही यह सारी धानराशि दान में दे दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार