दिल्ली: जीटीबी अस्पताल में पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़, कैदी लेकर हुए फरार
नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। राजधानी दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में गुरुवार को कैदी की मेडिकल जांच के लिए लाए पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई, जिसमें एक बदमाश मारा गया। मुठभेड़ के बीच कुलदीप उर्फ फजा नाम के अपराधी को बदमाश भगाने में सफल हो गए।
पुलिस के अनुसार, जितेंद्र मान उर्फ गोगी गैंग का सदस्य कुलदीप मान उर्फ फजा को पुलिस की तीसरी बटालियन की एक टीम गुरुवार दोपहर करीब 12.24 बजे जीटीबी अस्पताल में लेकर आई थी, जहां उसकी मेडिकल जांच होनी थी। अस्पताल में ही उसके कुछ साथियों ने अचानक पुलिस टीम पर गोलियां चलाई और कुलदीप को लेकर भागने लगे।
पुलिस ने आगे बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई, जिसमें एक बदमाश मौके पर मारा गया। जबकि कुलदीप को लेकर बदमाश भागने में कामयाब रहे।
कुलदीप के खिलाफ हत्या सहित 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके पांच साथी बदमाश स्कोर्पियो गाड़ी और बाइक पर सवार होकर आये थे।