Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कंगना रनौत ने अब फरहान अख्तर पर साधा निशाना, ट्वीट कर कहीं ये बात

41
Tour And Travels

बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने इस बार चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इस मामले में दोषी युवकों को लिए वेब सीरीज मिर्जापुर और इसकी निर्माता कंपनी के मालिक फरहान अख्तर को जिम्मेदार ठहराया है। गौरतलब है हरियाणा के फरीदाबाद में हुए चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। वहीं बुधवार को फरीदाबाद के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने निकिता तोमर हत्याकांड के मामले के मुख्य दो आरोपियों को दोषी करार दिया है। वहीं, एक आरोपी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट के इस फैसले के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने फरहान अख्तर पर जमकर निशाना भी साधा है। कंगना ने ट्वीट कर लिखा-‘इन लड़कों के ऊपर अपराध या हिंसा का कोई रिकॉर्ड नहीं था। मुख्य हत्यारे ने पुलिस को बताया कि वेब सीरीज मिर्जापुर ने उस लड़की को मारने की प्रेरणा थी, जिसने उसे अस्वीकार कर दिया था। प्रिय फरहान अख्तर उम्मीद है कि आप जानते हैं कि कला के यह गंभीर परिणाम हैं, आप सभी ने ऐसी सभी मौतों में प्रमुख भूमिका निभाई है, दर्दनाक!’
कंगना रनौत का यह ट्वीट चर्चा में है। कंगना रनौत बॉलीवुड में अपने अभिनय के साथ -साथ अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं और अक्सर हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती है।