राष्ट्रपति से मिले अठावले, महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मांग की
नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने गुरुवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से मुलाकात कर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
आरपीआई नेता आठवले ने मुलाकात के बाद कहा कि मैंने राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) की ओर से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मांग के लिए एक ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के गृह मंत्री पर लगा आरोप एक गंभीर मामला है। महाराष्ट्र सरकार के हटने तक मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती। अठावले के मुताबिक राष्ट्रपति ने कहा है कि वह इस पर विचार करेंगे।
आठवले ने बताया कि राष्ट्रपति के समक्ष उन्होंने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए 100 करोड़ की वसूली और एंटीलिया केस में गिरफ्तार सचिन वाजे से कनेक्शन का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों का ज़िक्र करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।