पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं
नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दो दिनों तक कीमत में कटौती के बाद तीसरे दिन इनके दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 90.78 रुपये और डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। दरअसल पिछले दो दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे सस्ता हुआ है, जबकि पिछले महीने लगातार 16 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 97.19 रुपये, 90.98 रुपये और 92.77 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 88.20 रुपये, 83.98 रुपये और 86.10 रुपये के भाव बिक रहा है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट जारी है।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की नई लहर के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की चाल सुस्त पड़ गई है। बीते सत्र में बेंचमार्क कच्चे तेल की कीमत में 4.3 फीसदी की गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड 2.79 डॉलर की गिरावट के साथ 61.62 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत भी 5.2 फीसदी गिरावट के साथ 57.98 डॉलर प्रति बैरल रह गई है।