दिल्ली: सोशल मीडिया दिन प्रतिदिन अपनी ताकत बढ़ाता जा रहा है और ये धीरे धीरे हमारे पहचान का हिस्सा बन गया ऐसे में अगर आपके सोशल मीडिया अकाउंट अगर हैक हो जाये या उसका डाटा चोरी हो जाये तो ये बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है आपकी ज़िन्दगी में।
ऐसा ही कुछ हुआ है , नेशन मीडिया क्लब के प्रेजिडेंट और समाज सेवी श्री सचिन अवस्थी के साथ, उनका पर्सनल फेसबुक अकाउंट किसी ने विदेश में बैठ कर हैक कर लिया है और नेशनल मीडिया क्लब के सारे फेसबुक पेज डाटा चोरी हो गए है ऐसा कहना है सचिन अवस्थी जी का। सचिन अवस्थी के verified पेज से चंद घंटो में दो वर्ष का डेटा डिलीट किया जा चूका है
हमारी टीम ने जब उनकी शिकायत की पड़ताल की तो हमने पाया , की सचिन अवस्थी के पर्सनल अकाउंट को हैक कर के उनके सारे फेसबुक पेज में एडमिन का नाम बदला जा चूका है , सचिन अवस्थी अब उनके किसी भी फेसबुक पेज के एडमिन नहीं है , ऐसे में जिन संस्थाओ के पेज हैक हुए है उनसे अफवाह फ़ैलाने का खतरा बढ़ गया है , क्यों की नेशनल मीडिया क्लब के देश में लाखो फॉलोवर्स है , सचिन अवस्थी खुद भी अंतराष्ट्रीय स्तर के समाज सेवी है जिन्हे हाल ही में लंदन में आयोजित हुए वर्ल्ड हुमानिटरियन अवार्ड से भी नवाज़ा गया है।
Related Posts
सचिन अवस्थी का कहना है की देश के उन सभी समाज सेवियो को चीन या पाकिस्तान के हैकर्स निशाना बना रहे है जो राष्ट्र निर्माण के कार्य और नरेंद्र मोदी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते है , हम आपके माध्यम से फेसबुक से अनुरोध करते है की कृपा कर के हमे हमारे फेसबुक पेजे का एक्सेस या डाटा हमें उपलब्ध कराये अन्यथा हम अपनी ओर से कानूनी करवाई शुरू करेंगे फेसबुक और देश विरोधी ताकतों के खिलाफ।
इसके साथ ही सचिन अवस्थी बीजेपी युवा मोर्चा के युवा नेता है और साथ ही उनकी एक सामाजिक और धार्मिक संगठन श्री राम सेवा भी है, जिसके माध्यम से वो श्री राम की वाणी पूरे विश्व में फैलते है। .
हम आपको बता दे , सचिन अवस्थी के पिता देश के जाने माने पत्रकार श्री रमेश अवस्थी है और उनके छोटे भाई शुभम अवस्थी भी अपने जनहित याचिका की वजह से मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते है।