स्वरा भास्कर की बढ़ी मुश्किलें हिंदुत्व’ से तालिबानी आतंकियों की तुलना करने पर सप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शुभम अवस्थी ने स्वरा भास्कर के ख़िलाफ़ दर्ज करायी शिकायत
नोएडा के रहने वाले अधिवक्ता शुभम अवस्थी ने नॉएडा के एडिशनल पुलिस कमिश्नर को स्वरा भास्कर के ख़िलाफ़ तहरीर देकर एफ़॰आई॰आर॰ दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने का अनुरोध किया है ।
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का नाम इन दिनों सुर्खियों में हैं हाल ही में उनके द्वारा किए गए एक ट्वीट ने उन्हें ट्विटर पर ट्रेंड कर दिया है।दरअसल, हाल ही में उन्होंने तालिबान आतंकियों की तुलना हिंदुत्व से कर दी, जो लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आई, जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर स्वरा भास्कर कि आलोचना की और फिर ट्विटर पर उनकी गिरफ्तारी को लेकर भी आवाज उठने लगी एवं इसी बीच #ArrestSwaraBhasker भी ट्रेंड करने लगा।इसी क्रम में अधिवक्ता शुभम अवस्थी ने स्वरा भास्कर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के नॉएडा में शिकायत दर्ज करायी है और कठोर से कठोर कार्यवाही की माँग की है।
शुभम अवस्थी ने स्वरा भास्कर पर तालिबान की हिंदुत्व से तुलना करने का और हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक नफरत भड़काने का आरोप लगाया है साथ ही यह भी कहा है की स्वरा भास्कर लगातार विवादित ट्वीट करतीं रहती हैं जिससे समाज के बीच बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का ड़र बना रहता है।
अधिवक्ता शुभम अवस्थी ने इस तरह की बयानबाजी को सांप्रदायिक सद्भावना के लिए हानिकारक बताया है एवं इससे समाज़ में गैर जरूरी उथल पुथल मचने का कारण भी बताया हैं।
स्वरा के इस ट्वीट की सोशल मीडिया में खूब आलोचलना की जा रही है। यूजर्स उनके ट्वीट को देशद्रोही और देश विरोधी बयान बता रहे हैं। साथ ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है। ट्विटर पर स्वरा के इस पोस्ट के बाद उनकी गिरफ्तारी की भी मांग के लिए #ArrestSwaraBhasker भी ट्रेंड हुआ है।
शुभम अवस्थी का यह मानना है की असहिष्णुता एवं विभाजनवाद पर जब आजकल माहौल वैसे ही काफी गरम है तब ऐसे हाल में स्वरा भास्कर का यह ट्वीट जो की एक विशिष्ट संप्रदाय को ठेस पहुंचाता है, सामाजिक व्यवस्था के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।इस तरह का बयान जो कि समाज को विभाजित करता है किसी भी लोकतंत्र के लिए आग में घी डालने का काम कर सकता है एवं सांप्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे को भी नुकसान पहुंचाता है।
शुभम अवस्थी ने बताया की इससे पहले भी काफी बार स्वरा भास्कर ने हिंदू रीति रिवाजों एवं मान्यता पर काफी तीखी टिप्पणियां कीं हैं।अतीत में कि गायीं उन टिप्पणियों एवं इस ट्वीट से समाज में काफी बौखलाहट एवं रोष है।
बता दें की इसके पहले भी इस साल जून महीने में स्वरा भास्कर के खिलाफ गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट से जुड़े एक वायरल वीडियो पर भड़काऊ ट्वीट दिए जाने पर शिकायत की गई थी।
शुभम अवस्थी ने कहा उन्हें पूर्ण विश्वास है की उनकी शिकायत को पुलिस गंभीरता से लेगी एवं इस संवेदनशील मुद्दे की प्राथमिकता से जाँच कर उचित कार्यवाही करेगी क्यूँकि इस ट्वीट के माध्यम से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचायी गयी है और सोची समझी साज़िश के तहत समाज के बीच बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास किया है जो कि एक बेहद चिंता का विषय है।
आपको बता दें की अधिवक्ता शुभम अवस्थी समय समय पर कई जनहित के मुद्दों पर अपनी राय रखते रेहते हैं और हाल में इन्होंने बंगाल चुनाव के दौरान नंदीग्राम में घायल हुईं ममता बनर्जी चोट मामले की सीबीआई जांच की माँग की थी जिसकी याचिका सप्रीम कोर्ट में दायर करी थी।