Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

श्री राम सेवा मिशन द्वारा शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज की धर्म सभा और अभिनन्दन कार्यक्रम का भव्य आयोजन नोएडा सेक्टर 150 में किया गया

41
Tour And Travels

नॉएडा। शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज जिनकी बौद्धिक छमता और धर्म ज्ञान की ख्याति पूरी दुनिया में फैली है, शंकराचार्य महाराज के पवित्र चरण नॉएडा के सेक्टर 150 स्थित ACE गोल्फ shire सोसाइटी में पड़े जहाँ आज श्री राम सेवा मिशन द्वारा धर्म सभा एवं दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया , हम आपको बता दे आज उनकी २ दिवसीय नॉएडा यात्रा का पहला दिन था। हम आपको बता दे महाराज का भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन दिनांक ९ अक्टूबर २०२१ को संध्या ७ बज कर ३० मिनट पर ,ऐस गोल्फ सायर सोसाइटी में श्री राम सेवा मिशन के संरक्षक एवं वरिस्त्र समाज सेवी श्री रमेश अवस्थी के निवास स्थान पर हुआ था । पुरी के शंकराचार्य अपने २ दिवसीय दौरे पर श्री अवस्थी के विशेष आग्रह पर नोएडा स्मार्ट सिटी में पधारे ये नोएडा वासियों के लिए एक गौरव का पल है .

शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है :-

*आगमन – शनिवार , 9 अक्टूबर 2021 रात्रि 7:30 बजे*I

*रविवार , 10 अक्टूबर सुबह 11:30 बजे प्रेस वार्ता, संगोष्ठी, दर्शन ,दीक्षा*I

*रविवार, 10 अक्तूबर, शाम 5:30 बजे धर्म सभा I

*सोमवार, 11 अक्टूबर , सुबह 11:30 बजे संगोष्ठी, दर्शन, दीक्षा*I

*सोमवार 11 अक्तूबर, शाम 4:30 बजे प्रस्थान श्री हरिहर आश्रम बुर्जा रोड, न्यू रंगजी मंदिर के पास, वृंदावन*I

*कार्यक्रम स्थल – कम्युनिटि हॉल Ace GolfShire, Sector -150, Noida Uttar Pradesh

आज के धर्म सभा के कार्यक्रम में नॉएडा के संसद श्री महेश शर्मा भी शामिल हुए और शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी से दीक्षा और आशीर्वाद ली ,संसद महेश शर्मा से अलावा बिहार सरकार के एमएलसी , और देश की कई जानी मानी हस्तियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत कि।

इस मौके पर आयोजित एक मीडिया वार्ता में शंकराचार्य ने खुल कर अपनी बातें राखी , हम आपको बता दे शंकराचार्य कभी भी सरकर पर कटाछ करने से नहीं चूकते। शंकराचार्य ने कई मौको पर सरकार की कड़ी आलोचना की और वर्तमान में देश में धर्म की स्तिथि को कमजोर बताया। शंकराचार्य उम्मीद जताते है की , भारत एक दिन हिन्दू राष्ट्र जरूर बनेगा , शंकराचार्य वैचारिक क्रांति से हिन्दू देश की स्थापना की बात करते है , शंकराचार्य हिन्दू राष्ट्र को बनाने के लिए किसी भी तरह के हिंसा के खिलाफ है।

शंकराचार्य ने इस कार्यकर्म में हिन्दू राजा की परिकल्पना भी की ,और कहा की हम देंगे देश को हिन्दू राजा। शंकराचार्य गौ हत्या को धरती हत्या बताते है , शंकराचार्य ने कहा हमे गौ और उससे जुड़े उत्पादों का इश्तेमाल अपनी ज़िंदगी में बढ़ानी होगी , हम गौ के गोबर का सही इश्तेमाल और ज्यादा इस्तेमाल कैसे कर सकते है इस ओर ध्यान देना होगा और उसके साथ जितने भी और वस्तुएं गौ से माध्यम से बनती हो.उनके इस्तिमाल पर भी ज़ोर देना होगा । महाराज आज हो रही गौ हत्या पर सरकारों की बेरुखी से नाराज़ दिखे और देश की सभी सरकारों को गौ हत्या के लिए दोषी बताया।

प्रेस वार्ता में पूछे गए एक सवाल के जवाब में शंकराचार्य ने कहा हिन्दू धर्म और हिंदुत्व एक ही चीज है , हमे हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए , अपने चरित्र निर्माण पर काम करने की जरूरत है , हम अपने चरित्र का निर्माण धार्मिक सोच के साथ करें तो हमारा चरित्र एक मजबूत और साहसिक चरित्र बनेगा। धर्म राष्ट्र के पहले होता है , पहले हमे धर्म का पालन करना सीखना होता है , धर्म आपको ज़िन्दगी जीने का सही तरीका सिखाता है।

प्रेस वार्ता में देश के जाने माने न्यूज़ चैनल और अखबारों के पत्रकार शामिल हुए , प्रेस वार्ता के तुरंद बाद शंकराचार्य का धर्म संवाद का कार्यक्रम शुरू हो गया , कार्यक्रम में मौजूद महिलाये और बच्चों ने अपने अपने सवाल पूछें धर्म से जुड़े हुए। इस कार्यक्रम में 200 से 250 हिन्दू धर्म रक्षको ने अपने उपस्तिथि दर्ज करवाई और शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज से धर्म शिक्षा और दीक्षा लिया एवम साथ ही मिल कर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के संकल्प लिया।