Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह की जीत पक्की, जल्द हो सकता है औपचारिक ऐलान

152
Tour And Travels

नई दिल्ली, 4जून। गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर अमित शाह की जीत एक तरह से पक्की हो गई है. वो साढ़े 6 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. उनकी जीत का बस औपचारिक ऐलान होना बाकी रह गया है. गांधीनगर सीट हॉट सीटों में से एक मानी जाती है. इस सीट पर भाजपा लगातार तीन दशकों से जीत दर्ज करती आ रही है. साल 1989 से ही इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है. इस लिहाज से इसे बीजेपी का गढ़ भी माना जाता है. इस सीट का प्रतिनिधित्व बीजेपी के लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता कर चुके हैं. बीजेपी ने लगातार दूसरी बार गांधीनगर से अमित शाह को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ अपनी गुजरात महिला इकाई की अध्यक्ष सोनल पटेल को मैदान में उतारा है. साल 2019 में अमित शाह ने रिकॉर्ड 5 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी का रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने 4.83 लाख वोटों से चुनाव जीता था.

अमित शाह को मिली थी बंपर जीत
गांधीनगर सीट पर 7 मई को मतदान हुआ था. इस बार यहां 59.80 प्रतिशत वोटिंग हुई है.अमित शाह ने पिछले चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवा डॉ सी जे चावड़ा को हराया था. शाह को जहां 8,94,624 वोट मिले थे. वहीं चावड़ा को 3,37.610 वोट मिले थे. अमित शाह से पहले साल 2014 में लालकृष्ण आडवाणी ने गांधीनगर से जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के ईश्वरभाई पटेल को भारी मतों से हराया था. साल 2019 में गांधीनगर सहित गुजरात की सभी 26 सीटों पर बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की थी. यहीं नहीं साल 2014 में भी बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी.