
नई दिल्ली, 4जून। बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले पवन सिंह की चुनावी फिल्म फ्लॉप होती नजर आ रही है। काराकाट में सीपीआई माले प्रत्याशी राजाराम सिंह ने अब बड़ी बढ़त बना ली है। 181463 वोटों के साथ राजाराम सिंह 55750 वोटों के बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं। एनडीए समर्थित उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा दूसरे स्थान बने हुए हैं। अबतक की काउंटिंग में कुशवाहा को 125713 वोट मिले हैं। जबकि, पावर स्टार के नाम से फेमस निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह 118754 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। पवन सिंह अभी 62709 वोटों के बड़े अंतर से पीछे चल रहे हैं, जिसकी भरपाई मुश्किल नजर आ रही है।
भाजपा ने पवन सिंह को बिहार की बजाय पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिक दिया था, लेकिन स्थानीयता को लेकर उनका विरोध शुरू हो गया और उन्हें अपना टिकट लौटाना पड़ा।
इसके बाद पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय नामांकन भरा। पूरे चुनाव के दौरान उनका रोड शो और जनसभाएं चर्चा का विषय बनी रही, लेकिन अकेले दम वह बड़ा खेल करने में नाकाम रहे।
पवन सिंह को काराकाट लोकसभा क्षेत्र में अच्छा समर्थन मिलता दिखाई दे रहा था, लेकिन भोजपुरी फिल्म प्रेमी युवाओं और राजपूत वोटों के आलावा किसी अन्य जाति से उन्हें कोई बड़ा समर्थन नहीं मिल पाया। पवन सिंह का काराकाट में निर्दलीय खड़ा होना एनडीए के लिए घातक साबित हुआ। राजपूत एनडीए का कोर वोटर माना जाता है, लेकिन पवन सिंह के खड़ा होने के कारण वह एनडीए से छिटक गया। उपेंद्र कुशवाहा के हार का एक बड़ा कारण लोग पवन सिंह को ही मान रहे हैं। भले ही सीपीआई माले प्रत्याशी राजाराम ने एक लाख की लीड बना रखी है और उनका जीतना तय माना जा रहा, लेकिन अभी अंतिम परिणाम आने बाकी हैं।