Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

42 लाख रुपये की कीमत की ड्रग के साथ अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार

120
Tour And Travels

ईटानगर, 4जून। अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 42 लाख रुपये की कीमत की 348.58 ग्राम हेरोइन जब्त की, पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कैपिटल क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उर्गेन दोरजी नामक व्यक्ति के घर पर छापा मारा और 65 ग्राम वजन की हेरोइन जब्त की।

एसपी ने बताया, “पूछताछ के दौरान दोरजी ने खुलासा किया कि मणिपुरी युवक टिथई पोऊ गोलमेई (28) ने इंफाल से ड्रग्स की आपूर्ति की थी और आने वाले दिनों में और ड्रग्स लेकर बस से ईटानगर आएगा।”

इसके बाद जाल बिछाया गया और पुलिस ने लोअर विवेक विहार इलाके से गोलमेई को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 283.58 ग्राम वजन की हेरोइन बरामद की।

ईटानगर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत गोलमेई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

एसपी ने बताया कि दोरजी और गोलमेई दोनों ही आदतन अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर हैं। उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।