Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

नई सरकार का शपथ ग्रहण की तैयारी, 9 जून तक राष्ट्रपति भवन बंद; मुर्मू देंगी विदाई डिनर

99
Tour And Travels

नई दिल्ली, 5जून। आगामी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के कारण राष्ट्रपति भवन 5 से 9 जून तक आम जनता के लिए बंद रहेगा. लोकसभा चुनाव के नतीजों में भले ही बीजेपी ने अकेले अपने दम पर सबसे ज्यादा सीटें जाती हों लेकिन वह 272 के जादुई आंकड़े से पीछे रह गई है. सरकार बनाने लिए बीजेपी को जेडीयू और टीडीपी का साथ चाहिए.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 5 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय मंत्रिपरिषद के लिए विदाई रात्रिभोज की मेजबानी करेंगी. 2024 के आम चुनावों के लिए लोकसभा परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद, निवर्तमान कैबिनेट का विदाई रात्रिभोज राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है और उससे पहले नई सरकार की स्थापना हो जाएगी.

राष्ट्रपति भवन बंद होने पर आधिकारिक बयान
राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति भवन (सर्किट-1) का दौरा 5 से 9 जून, 2024 तक आम जनता के लिए बंद रहेगा, क्योंकि राष्ट्रपति भवन में मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के आगामी आयोजन की तैयारी चल रही है.” इसकी पुष्टि राष्ट्रपति भवन का प्रतिनिधित्व करने वाली नविका गुप्ता ने पुष्टि कर दी है.

राष्ट्रपति भवन टूर सर्किट-1 का विवरण
इस बंद से सर्किट-1 प्रभावित होगा, जिसमें राष्ट्रपति भवन के मुख्य भवन, forecourt, reception, नवचारा, banquet hall, ऊपरी लॉजिया, लुटियन की भव्य सीढ़ियां, गेस्ट विंग, अशोक हॉल, उत्तरी ड्राइंग रूम, लंबा ड्राइंग रूम, पुस्तकालय, दरबार हॉल और भगवान बुद्ध की प्रतिमा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों का भ्रमण शामिल है.