Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

क्या NDA को छोड़ INDIA के साथ जाएंगे TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू? कर दिया रुख साफ

69
Tour And Travels

नई दिल्ली, 5जून। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं ये पूरी तरह से नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर निर्भर करता है. नतीजों के बाद आज यानी 5 जून को NDA गठबंधन की अहम बैठक होनी है. इस बैठक में नीतीश और नायडू भी शामिल होंगे. अब तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने साफ किया है कि वह किसके साथ मिलकर सरकार बनाएंगे.

चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार (5 जून) को कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ ही रहेगी. टीडीपी और उसके सहयोगियों ने आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 175 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 164 सीटें जीतकर भारी जनादेश हासिल किया.

अमरावती के उंदावल्ली स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए नायडू ने टीडीपी को INDIA ब्लॉक गठबंधन से निमंत्रण मिलने की अटकलों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं कई सालों से राजनीति में हूं और मैंने देश में कई राजनीतिक बदलाव देखे हैं. हम एनडीए में हैं और एनडीए सहयोगियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज दोपहर नई दिल्ली जा रहे हैं.’

टीडीपी प्रमुख ने विधानसभा चुनाव में जीत का श्रेय अपने गठबंधन सहयोगियों BJP और जनसेना पार्टी (JSP) को दिया. उन्होंने कहा कि यह एक संयुक्त प्रयास है, और हम सभी समान हैं. मैं सत्ता विरोधी वोटों के बंटवारे को रोकने के लिए गठबंधन बनाने की पहल करने के लिए जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण को धन्यवाद देता हूं. बीजेपी भी लोकतंत्र बचाने के मिशन में शामिल हो गई.’