लखनऊ, 6जून। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक गांव में अचानक आग लगने से आधा गांव जलकर खाक हो गया। आग ने विकराल रूप धारण कर करीब 40 घरों को चपेट में ले लिया। वहीं आग में 24 जानवर जिंदा जल गए।
घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। अग्निकांड में अपना सब कुछ गवा चुके लोगों में दुख का माहौल है। जानकारी के अनुसार टड़ियावां थाना क्षेत्र के फुकहा गांव में भीषण आंधी के दौरान चूल्हे की आग भड़क गई। इस भीषण अग्निकांड की घटना में करीब आधा गांव जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मानें तो 40 घर इस अग्निकांड में जलकर राख हुए हैं। वहीं लगभग 24 मवेशियों की भीषण आग में जलकर मौत हो गई है। चूल्हे की चिंगारी से लगी आग आंधी के कारण विकराल हो गई। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। लेकिन रास्ते में पेड़ गिर जाने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके तक नहीं पहुंच सकीं। ग्रामीणों ने पंप सेट की मदद से पानी चला कर आग को बुझाने का काम किया। भीषण आग के कारण आधा गांव जलकर स्वाहा हो गया है।