Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विधायकी से दिया इस्तीफा,

127
Tour And Travels

रायपुर 18 जून. रायपुर लोकसभा से सांसद निर्वाचित होने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी विधायकी से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे डा रमन ने स्वीकार किया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद सोमवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अग्रवाल ने पार्टी नेताओं की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के आवास पर अपना इस्तीफा सौंपा।

अग्रवाल ने इस्तीफे दिए जाने को अपने लिए एक भावनात्मक क्षण बताया और कहा कि उन्होंने 35 वर्षों तक विधायक के रूप में लगातार काम किया है। अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि वास्तव में, यह मेरे लिए बहुत ही भावनात्मक क्षण है क्योंकि मैं अविभाजित मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा का 35 वर्षों तक लगातार सदस्य रहा हूं। आज मैंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और संसद में प्रवेश कर गया हूं। मैं छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़े मुद्दों को (संसद में) उठाऊंगा।