Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक किरण चौधरी BJP में शामिल,

118
Tour And Travels

चंडीगढ़- हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश की दिग्गज नेताओं में शुमार वरिष्ठ नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी आज बुधवार को राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गईं. प्रदेश में ऐसा पहला मौका होगा जब देवीलाल, भजनलाल और बंसीलाल परिवार एकसाथ बीजेपी में होगा. लोकसभा चुनाव में किरण चौधरी ने राव दान सिंह की खुलकर खिलाफत की थी. किरण चौधरी बेटी श्रुति चौधरी का टिकट कटने से नाराज थीं.

किरण चौधरी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू हैं. कांग्रेस की दिग्गज व तेज तर्रार नेत्री किरण चौधरी ने दो दिन पहले पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर फिर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं दिख रहा, किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ आज हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गईं. बीजेपी में शामिल होने के बाद किरण चौधरी ने कहा, “ये फैसला मैंने हमारे नेतृत्व और हमारे पीएम जिन्होंने विकसित भारत का संकल्प रखा, उनसे प्रेरित होकर लिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए जो कार्य किए हैं उसी के कारण दिल्ली में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है.”