सुपर-8 का पहला मुकाबला आज अमेरिका-दक्षिण अफ्रीका के बीच
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आज से सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका के बीच है। अमेरिका न सिर्फ पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही है, बल्कि सुपर 8 स्टेज में भी पहुंची है।
अमेरिका ग्रुप A और दक्षिण अफ्रीका ग्रुप D से सुपर 8 में आई है। अमेरिका टीम पाकिस्तान और कनाडा को हराकर आई है और साउथ अफ्रीका ने अपने सभी लीग मैच जीते हैं। क्रिकेट के मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम का इस वर्ल्ड कप का ट्रैक रिकॉर्ड पहले गेंदबाजी के फेवर में रहा है। चेज करने वाली टीमें जीती हैं। यहां 17 टी-20 मुकाबले हुए और पेसर्स ने 62% विकेट लिए हैं। टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि यहां हुए वर्ल्ड कप के 4 मैचों में 3 चेज करने वाली टीम जीती है।