Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया।

67
Tour And Travels

पटना,(नालंदा) –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की सुबह-सुबह वाराणसी से सीधे नालंदा पहुंचे। लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला बिहार दौरा था। इस दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी एक दो नहीं बल्कि पूरे 17 देशों के राजदूतों के साथ पहुंचे। उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी थे। नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा कि ‘नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन करना मेरा सौभाग्य है। नालंदा विश्वविद्यालय को मुगल आक्रमणकारियों ने जलाया, लेकिन आग से ज्ञान को नष्ट नहीं किया जा सकता। नालंदा विवि का ये नया कैंपस विश्व को भारत के नए सामर्थ्य का परिचय देगा। नालंदा बताएगा कि कैसे राष्ट्र इतिहास को पुनर्जीवित करके बेहतर भविष्य की नींव रख सकता है।’

पीएम मोदी ने यहां नालंदा विश्वविद्यालय (Nalanda University Inauguration) का उद्घाटन किया। विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, नालंदा विवि के चांसलर प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के जरिए पूरी दुनिया को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ‘नालंदा केवल भारत के अतीत का ही पुनर्जागरण नहीं है, इसमें भारत ही नहीं एशिया के कितने देशों की विरासत जुड़ी है। एक यूनिवर्सिटी के उद्घाटन में इतने देशों के प्रतिनिधियों का शामिल होना अपने आप में अभूतपूर्व है। बिहार के लोगों को बधाई कि वो अपने गौरव को वापस लाने के लिए जिस तरह से विकास की राह पर आगे बढ़ रहे हैं, नालंदा का ये कैंपस उसी की एक प्रेरणा है।’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान पीएम मोदी को बिहार दौरे के लिए उनका धन्यवाद किया। नीतीश ने कहा कि ‘माननीय प्रधानमंत्री पहली बार राजगीर आए हैं। मैं तहेदिल से उनका और बाकी सभी अतिथियों का स्वागत करता हूं। इस कार्यक्रम में आने से पहले माननीय प्रधानमंत्री जी ने पुराने नालंदा विवि के खंडहर का भी भ्रमण कर लिया है। माननीय प्रधानमंत्री जी, आपने देखा होगा कि पुराने नालंदा विवि का कैंपस कितना बड़ा था।