Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

NEET Paper Leak मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम का बड़ा दावा, कहा- ‘तेजस्वी के करीबी ने मास्टरमाइंड के लिए बुक किया था कमरा’

69
Tour And Travels

नई दिल्ली, 20जून। राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) को लेकर पूरे देश में उबाल है. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है और सुनवाई लगातार जारी है. धीरे-धीरे विवाद ने राजनीतिक विवाद का रूप भी ले लिया है. मामले में कई लोगों को गिरफ्तारी की चुकी है. इन सबके बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव का नाम जोड़कर सनसनी मचा दी है.

डिप्टी सीएम ने लगाए ये आरोप
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि NEET-UG का पेपर लीक करने वाली गैंग के सदस्य पटना के गेस्ट हाउस में रुके थे, जिसकी बुकिंग राजद नेता तेजस्वी यादव के निजी सचिव ने करवाई थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के डिप्टी सीएम ने दावा किया कि तेजस्वी के सहयोगी प्रीतम कुमार ने बिहार सड़क निर्माण विभाग (RCD) के एक कर्मचारी को सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने के लिए कहा था. सिकंदर प्रसाद यादवेंदु एक इंजीनियर हैं, जिसने पहले प्रवेश परीक्षा विवाद में एक ‘मंत्री जी’ की कथित संलिप्तता का खुलासा किया था.

‘विभागीय जांच में खुलासा’
सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने दावा किया कि उन्होंने अपने भतीजे अनुराग यादव, जो NEET परीक्षा में शामिल होने वाला है, उसकी मां और अन्य साथियों को पटना में सरकारी बंगले में रहने की सलाह दी थी. अनुराग यादव फिलहाल परीक्षा में अनियमितताओं के मामले में जेल में है. विजय कुमार सिन्हा ने दावा किया कि उन्होंने इस मामले की विभागीय जांच की और पाया कि प्रीतम कुमार ने RCD के कर्मचारी प्रदीप को परीक्षा होने से चार दिन पहले 1 मई को बिहार NHAI के गेस्ट हाउस में कमरा बुक करने के लिए बुलाया था,

उच्च स्तरीय जांच की मांग
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रीतम कुमार द्वारा प्रदीप को कॉल किए जाने के कॉल डिटेल मौजूद हैं. सिन्हा ने कहा, ‘मैं इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं. वे सत्ता से बाहर हैं, लेकिन लाखों उम्मीदवारों के भविष्य के साथ खेलना चाहते हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कमरा बुकिंग के मामले में प्रदीप समेत पथ निर्माण विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.

NHAI ने क्या कहा…
हालांकि, बिहार NHAI ने आरोपियों के उनके गेस्ट हाउस में रहने की खबरों को खारिज करते हुए एक बयान में कहा कि उनके पास पटना में कोई गेस्ट हाउस ही नहीं है. बयान में कहा गया है, ‘मीडिया के कुछ वर्गों ने रिपोर्ट की है कि NEET पेपर लीक मामले से संबंधित आरोपी पटना में NHAI गेस्ट हाउस में रुके थे. NHAI यह स्पष्ट करना चाहता है कि उसके पास पटना में कोई गेस्ट हाउस की सुविधा नहीं है.’