झांसी में ब्यूटीपार्लर में सज रही दुल्हन को उसके प्रेमी ने गोली मारकर की हत्या
झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दुल्हन को उसके प्रेमी ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना रविवार की है. देर शाम जब प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को ब्यूटी पार्लर मे दुल्हन बनते देखा तो उसका सब्र जवाब दे गया. मध्य प्रदेश के सोनागिरी थाने से प्रेमिका का पीछा करने के बाद झांसी में ब्यूटी पार्लर के अंदर गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में दुल्हन को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हत्यारोपी प्रेमी दीपक अहीरवार का प्रेम प्रसंग काजल नाम की लड़की से लम्बे समय से चल रहा था. कई बार दोनों के बीच विवाद भी हो चुका था. इसी बीच काजल की शादी झांसी में परिजनों ने तय कर दी. रविवार 23जून को काजल की शादी होनी थी. सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में आईटीआई के पास काजल एक ब्यूटी पार्लर मे दुल्हन बनने गई थी. प्रेमी दीपक काजल का पीछा करते हुए झांसी तक आ गया और पार्लर के अंदर बैठी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने के बाद तमंचा लहराता हुआ फरार हो गया.. वहीं इस बाबत एसएसपी राजेश एस का कहना है कि किशोरी की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस वारदात के बाद शादी वाले घर में मातम छाया हुआ है. जिस घर से डोली निकालनी थी अब वहां से अर्थी उठी.