चंडीगढ़ के एलांते मॉल में हुआ बड़ा टॉय ट्रेन हादसा
चंडीगढ़ – चंडीगढ़ के एलांते मॉल में टॉय ट्रेन पलटने से 11 वर्षीय बच्चे शहबाज की मौत हो गई. हादसे के बाद बच्चे को सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह 4 बजे उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने टॉय ट्रेन को जब्त कर लिया है.
मृतक बच्चे की पहचान नवांशहर निवासी शहबाज (11) के रूप में हुई. पुलिस ने एलांते मॉल के अंदर से CCTV फुटेज जब्त की है. बता दें कि टॉय ट्रेन की सवारी करते हुए बच्चा गिर गया और उसकी मौत हो गई. माता पिता के बयान पर टॉय ट्रेन के ड्राइवर और मॉल प्रबंधन पर मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक परिवार वाले घूमने के लिए एलांते मॉल गए थे. कहा जा रहा है कि बच्चों ने रात को करीब 9 बजे टॉय ट्रेन की सवारी की. दोनों बच्चे ट्रेन के लास्ट डिब्बे में बैठे थे. सवारी के वक्त जिस डिब्बे में ‘शाहबाज’ बैठा हुआ था वह अचानक पलट गया और बच्चे के सिर में गंभीर चोटें आई.
इलाज के दौरान दम तोड़ दिया
जानकारी में सामने आया है कि ‘शाहबाज’ का चचेरा भाई मुश्किल से बाल बाल बचा. शाहबाज को तुरंत ही वहां जीएमसीएच-32 पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.