Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

साउथ अफ्रीका – वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया

74
Tour And Travels

साउथ अफ्रीका ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें सुपर-8 मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा दिया है। साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। वहीं मेजबान वेस्टइंडीज टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुका है।

सुपर-8 के ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें तय हो गईं। साउथ अफ्रीका ने टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई किया, जबकि इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर रही।

एंटीगुआ में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 136 रन का टारगेट दिया था। हालांकि, बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत तीन ओवर्स घटा दिए गए थे। फिर साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रन का टारगेट मिला। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 16.1 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

साउथ अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी ने 3 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं