Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

केंद्रीय मंत्री जाधव प्रतापराव गणपतराव और अनुप्रिया पटेल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की शिष्टाचार भेंट

135
Tour And Travels

नई दिल्ली, 24 जून। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री तथा आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जाधव प्रतापराव गणपतराव और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 22 जून, 2024 को उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की।

जाधव प्रतापराव गणपतराव के साथ बैठक के दौरान स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाने तथा मंत्री गणपतराव के अधिकार क्षेत्र में पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। बातचीत में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने तथा आयुष प्रथाओं को मुख्यधारा की स्वास्थ्य सेवा में एकीकृत करने के उद्देश्य से सहयोगात्मक प्रयासों पर प्रकाश डाला गया।केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से की मुलाकात
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 22 जून को उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। बैठक में स्वास्थ्य और रसायन क्षेत्रों के बीच चल रहे सहयोगात्मक प्रयासों को रेखांकित किया गया, जिसमें भारत के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और दवा उद्योग को मजबूत करने की रणनीतियों पर जोर दिया गया।

 

दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और आवश्यक दवाओं और उर्वरकों की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रमुख पहलों पर चर्चा की। मंत्री पटेल ने सरकार की पहलों पर प्रकाश डाला स्वास्थ्य सेवा की पहुंच और सामर्थ्य को बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की, जबकि उपराष्ट्रपति धनखड़ ने नागरिकों की भलाई को बढ़ावा देने वाली पहलों के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि की।

इसके अलावा केंद्रीय संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।

 

 

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री और पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. बघेल जी ने भी उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से औपचारिक भेंट की।