Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

रजनीकांत के साथ नजर आएंगे सलमान खान फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे

116
Tour And Travels

2023 की सबसे कामयाब और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान डायरेक्ट करने वाले एटली ने अपकमिंग फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी हैं। एटली की इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान लीड रोल में हैं। अब इस पैन इंडिया प्रोजेक्ट में साउथ सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत भी जुड़ रहे हैं। ये पहली बार है जब सलमान खान और रजनीकांत किसी फिल्म में साथ काम करेंगे।

हाल ही में आई बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान और रजनीकांत जल्द ही इस फिल्म के सिलसिले में मुलाकात करने वाले हैं। रिपोर्ट में लिखा गया है, सन पिक्चर द्वारा इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जाएगा और उनके सुपरस्टार रजनीकांत से परिवार जैसे रिश्ते हैं। दूसरी तरफ एटली, पिछले 2 सालों से सलमान खान से संपर्क में हैं। वो लोग सलमान खान और रजनीकांत को ऑनबोर्ड लाने पर कॉन्फिडेंट हैं। फिल्म के सिलसिले में रजनीकांत और सलमान अगले महीने मीटिंग करेंगे।