Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भारत के दिग्गज खिलाड़ियों के आज मैच, महिलाओं की जोड़ी देश को दिला सकती है पदक, देखें शड्यूल

40
Tour And Travels

पेरिस

खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंप‍िक में भारत ने अब तक 2 मेडल जीत लिए हैं. यह दोनों मेडल शूटिंग में स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने ब्रॉन्ज दिलाए हैं. पहला उन्होंने सिंगल्स मुकाबले में दिलाया था. फिर चौथे दिन मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर दिलाया.

मगर पांचवें दिन (31 जुलाई) भारत को एक भी मेडल नहीं मिलेगा. इसका बड़ा कारण है कि शेड्यूल के मुताबिक इस दिन एक भी मेडल मैच नहीं है. आज निशानेबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, तीरंदाजी और घुड़सवारी में सिर्फ ग्रुप स्टेज या क्वालिफाइंग मुकाबले ही होने हैं. आइए जानते हैं चौथे दिन भारत का फुल शेड्यूल…

 

निशानेबाजी:
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष क्वालिफिकेशन: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले – दोपहर 12:30 बजे
ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी – दोपहर 12:30 बजे

बैडमिंटन:
महिला एकल (ग्रुप चरण): पीवी सिंधु बनाम क्रिस्टिन कुउबा (एस्टोनिया) – दोपहर 12:50 बजे
पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जोनाटन क्रिस्टी (इंडोनेशिया) – दोपहर 1:40 बजे
पुरुष एकल (ग्रुप चरण): एचएस प्रणॉय बनाम डुक फाट ले (वियतनाम) – रात 11 बजे

टेबल टेनिस:
महिला एकल (अंतिम 32 दौर): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर) – दोपहर 2:20 बजे

मुक्केबाजी:
महिला 75 किग्रा (अंतिम 16 दौर): लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टेड (नॉर्वे) – दोपहर 3:50 बजे
पुरुषों 71 किग्रा (अंतिम 16 दौर): निशांत देव बनाम जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो (इक्वाडोर) – रात 12:18 बजे।

तीरंदाजी:
महिला एकल: अंतिम 64 चरण: दीपिका कुमारी – दोपहर 3:56 बजे
पुरुष एकल: अंतिम 64 चरण: तरुणदीप राय – रात 9:15 बजे

घुड़सवारी:
व्यक्तिगत ड्रेसेज ग्रां प्री दूसरा दिन: अनुश अग्रवाला – दोपहर 1:30 बजे

पांचवें दिन (30 जुलाई) के लिए समय के हिसाब से भारतीय शेड्यूल:

दोपहर 12:30 बजे – 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष क्वालिफिकेशन: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले
दोपहर 12:30 बजे – ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी
दोपहर 12:50 बजे – महिला एकल (ग्रुप चरण): पीवी सिंधु बनाम क्रिस्टिन कुउबा (एस्टोनिया)
दोपहर 1:30 बजे – व्यक्तिगत ड्रेसेज ग्रां प्री दूसरा दिन: अनुश अग्रवाला
दोपहर 1:40 बजे – पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जोनाटन क्रिस्टी (इंडोनेशिया)
दोपहर 2:20 बजे – महिला एकल (अंतिम 32 दौर): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर)
दोपहर 3:50 बजे – महिला 75 किग्रा (अंतिम 16 दौर): लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टेड (नॉर्वे)
दोपहर 3:56 बजे – महिला एकल: अंतिम 64 चरण: दीपिका कुमारी
रात 9:15 बजे – पुरुष एकल: अंतिम 64 चरण: तरुणदीप राय
रात 11 बजे – पुरुष एकल (ग्रुप चरण): एचएस प्रणॉय बनाम डुक फाट ले (वियतनाम)
रात 12:18 बजे – पुरुषों 71 किग्रा (अंतिम 16 दौर): निशांत देव बनाम जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो (इक्वाडोर)

2024 में भारतीय एथलीट अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. भारत की झोली में अभी तक कुल 2 पदक आ गए हैं. ये दोनों ही पदक देश को भारतीय शूटर्स ने दिलाई हैं. भारतीय शूटर्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. भारत को दोनों ही मेडल जीतने में महिला शूटर मनु भाकर का अहम योगदान रहा. वहीं अब देशवासियों को पहले स्वर्ण पदक की बेसब्री से इंतजार है. वहीं बात करें, भारतीय हॉकी टीम की तो, भारतीय टीम हॉकी में भी कमाल का प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. भारतीय टीम ने अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को दो मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा था. अपने तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 2-0 से जीत दर्ज करके अपनी जगह क्वार्टर फाइनल में पक्की कर ली है. वहीं भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज के दो और मुकाबले खेलने बाकी है. टीम के प्रदर्शन को देखते हुए सभी भारतीयों को इनसे पदक की उम्मीद बढ़ गई है.

 पॉइंट्स टेबल में ये है भारत की स्थिति

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पेरिस ओलंपिक 2024 में खेले जा रहे हॉकी मैच मेमं इस बात कुल 12 टीमों ने भाग लिया है. जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय टीम को इस बार ग्रुप बी में रखा गया है. भारत के साथ इस ग्रुप में  बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड और आयरलैंड टीम भी है. पॉइंट्स टेबल में ऊपर की दो टीम क्वार्टर फाइनल खेलती हुई नजर आएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. भारत के ऊपर बेल्जियम की टीम तीन जीत के साथ मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया एक हार और दो जीत के साथ तीसरे नंबर पर है. अर्जेंटीना एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड और आयरलैंड ने अपने तीनों मैच गंवाए हैं. न्यूजीलैंड पांचवें और आयरलैंड छठे नंबर पर है.
अगले मैच में बेल्जियम से होगा भारत का सामना

तीन मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय हॉकी टीम अपना चौथा मैच 1 अगस्त को बेल्जियम के खिलाफ खेलेगी. यह मैच दोपहर 1:30 बजे खेला जाना है. इसके बाद भारतीय हॉकी टीम ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच 2 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शाम 4:45 बजे खेलेगी.