Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

फैशन इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद की स्नैपचैट अकाउंट से न्यूड तस्वीरें हुई थी लीक

33
Tour And Travels

फैंशन इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद अक्सर अपने बोल्ड फैशन अवतार के लिए खबरों में रहती हैं। अब उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में शॉकिंग खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी न्यूड तस्वीरें लीक हो गई थीं। उर्फी ने बताया कि उनकी तस्वीर तब लीक हुई थी जब उनका स्नैप्चैट अकाउंट हैक हो गया था। उर्फी ने बताया कि जब तक उन्होंने वो फोटो डिलीट कीं तबतक बहुत से लोगों ने उसका स्क्रीनशॉट ले लिया था।

साक्षी शिवदासानी और नैना भान के साथ खास बातचीत में उर्फी ने इस पूरी घटना पर बात की। उन्होंने कहा, "मैनें इस बात की ज्यादा चर्चा किसी से नहीं की है। कोविड-19 के बिल्कुल बाद किसी ने मेरा स्नैप्चैट अकाउंट हैक कर लिया था और मेरी तस्वीरें स्नैप्चैट मेमोरी में सेव थीं। वो मेरी गलती थी, मैनें डबल ऑथेंटिकेशन नहीं लगाया था।" किसी ने तस्वीरें (न्यूड तस्वीरें) स्टोरी पर शेयर कर दी हैं। मैनें उन्हें तुरंत डिलीट कर दिया था लेकिन लोग स्क्रीनशॉट ले चुके थे। वो तस्वीरें वायरल भी हो चुकी थीं।

उर्फी कर चुकी हैं बॉलीवुड डेब्यू
बता दें, उर्फी जावेद एक फैशन इंफ्लुएंसर के साथ-साथ कुछ रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं। उर्फी बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में नजर आईं थीं। इसके अलावा वो स्पिल्ट्सविला X5 सीजन में मिसचीफ मेकर बनकर कंटेस्टेंट की मुश्किलें बढ़ाती हैं। उर्फी जावेद एकता कपूर की फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 से फिल्मों में भी डेब्यू कर चुकी हैं।

उर्फी जावेद को अपने फैशन के साथ-साथ बेबाक तरीके से सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक फैशन इंफ्लुएंसर को उन्हें घटिया मैसेज भेजने के लिए सबक सिखाया था। उन्होंने उस इंफ्लुएंसर की चैट अपनी स्टोरी पर शेयर की थी। हालांकि, बाद में उर्फी ने वो स्टोरी डिलीट कर दी थी।