Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैचों के लिए श्रेयस गिल और ऋतुराज को मिली कप्तानी, टीमों का हुआ ऐलान

25
Tour And Travels

नई दिल्ली
दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौर के मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टीमों का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। गिल टीम ए, ईश्वरन टीम बी, गायकवाड़ टीम सी और अय्यर टीम डी के कप्तान होंगे। भारत के डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी के साथ होगी, जो कि एक रेड बॉल टूर्नामेंट है। इस बार दर्जनों इंटरनेशनल प्लेयर इस टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं, क्योंकि आने वाले समय में भारत को 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। 5 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे। इसी टूर्नामेंट की शुरुआत के बीच में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान होगा, जो खिलाड़ी टीम में चुने जाएंगे, उनको दलीप ट्रॉफी से बाहर रखा जाएगा और कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

टूर्नामेंट के पहले दौर के लिए चार टीमें इस प्रकार हैं:
टीम ए:
शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप , प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, विदवथ कवरप्पा, कुमार कुशाग्र और शास्वत रावत।

टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी (फिटनेस के अधीन), वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी और एन जगदीशन (विकेटकीपर)।

टीम सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर) और संदीप वॉरियर।

टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) और सौरभ कुमार।