Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

करीना कपूर के इंटेंस लुक के साथ ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का नया पोस्टर रिलीज़

18
Tour And Travels

मुंबई
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोमवार को 'द बकिंघम मर्डर्स' का नया पोस्टर रिलीज़ किया। द बकिंघम मर्डर्स के नये पोस्टर में करीना इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं।करीना के इस पोस्टर को देख कर ऐसा लगता है जैसे वह संदेह भरी नजरों से देख रही हो।

करीना ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "ट्रेलर कल रिलीज होगा… मिलते हैं। #द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर को सिनेमाघरों में।"

हाल ही में मेकर्स ने फिल्म द बकिंघम मर्डर्स का पहला ट्रैक 'साडा प्यार टूट गया' रिलीज किया है।एक जासूस के रूप में करीना के चरित्र के विभिन्न रंगों को प्रदर्शित करते हुए, यह गीत फिल्म में उनके द्वारा अनुभव की गई विभिन्न भावनाओं को सामने लाता है।इस ट्रैक को विक्की मार्ले ने गाया है, जबकि देवशी खंडूरी ने इसके बोल लिखे हैं। इसकी रचना बल्ली सागू ने की थी।

फिल्मद बकिंघम मर्डर्सको असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखा है।इस फ़िल्म का निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स द्वारा शोभा कपूर, एकता आर कपूर और करीना कपूर खान के साथ किया गया है। इस फिल्म से करीना बतौर निर्माता डेब्यू कर रही हैं।

बकिंघम मर्डर्स इसी साल 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन की भी अहम भूमिका है।