Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

रविवार को भी थलपति विजय की GOAT ने की बंपर कमाई

27
Tour And Travels

मुंबई

थलपति विजय ने अपनी नई रिलीज 'द ग्रेटेस्‍ट ऑफ ऑल टाइम' से नया इतिहास लिख दिया है। चार दिनों के पहले वीकेंड में जहां इस फिल्‍म ने देश और दुनिया में ताबड़तोड़ कमाई की है, वहीं कॉलीवुड सुपरस्‍टार ने साउथ सिनेमा में एक नई इबारत लिखने का काम किया है। चार दिनों में ही उनकी फिल्‍म GOAT वर्ल्‍डवाइड करीब 288 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर चुकी है। वह साउथ सिनेमा के एकलौते सुपरस्‍टार हैं, जिनकी 8 फिल्‍में ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर 200 करोड़ क्‍लब में हैं।

वेंकट प्रभु के डायरेक्‍शन में बनी GOAT बीते गुरुवार, 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्‍म में विजय डबल रोल में हैं। देश में 24.50 करोड़ रुपये की बंपर एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई इस फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर शानदार 44.00 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्‍म की कमाई में भारी गिरावट आई और इसने 25.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। लेकिन अब वीकेंड में शनिवार और रव‍िवार को इसने फिर से उड़ान भरी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को चौथे दिन तमिल, तेलुगू और हिंदी वर्जन मिलाकर GOAT ने देश में 34.20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले शनविार को इसने 33.50 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह पहले वीकेंड में इस एक्‍शन फिल्‍म ने देश में 137.20 करोड़ रुपये का टोटल बिजनस कर लिया है। रविवार को साउथ के सिनेमाघरों में एक बार फिर तगड़ी भीड़ देखने को मिली है। औसतन 71% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं।

'द ग्रेटेस्‍ट ऑफ ऑल टाइम' वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन डे 4

'द ग्रेटेस्‍ट ऑफ ऑल टाइम' का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। कथ‍ित तौर पर थलपति विजय ने फिल्‍म के लिए 200 करोड़ रुपये की फीस ली है। इस फिल्‍म ने चार दिनों में वर्ल्‍डवाइड करीब 288 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर चुकी है। यह दिलचस्‍प है कि वह ना सिर्फ कॉलीवुड, बल्‍क‍ि पूरी साउथ इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री के एकलौते ऐसे सुपरस्‍टार हैं, जिनकी कुल 8 फिल्‍में वर्ल्‍डवाइड 200 करोड़ क्‍लब में हैं। इस मामले में उन्‍होंने सुपरस्‍टार रजनीकांत से लेकर प्रभास जैसे दिग्‍गजों को भी पछाड़ दिया है।

वर्ल्‍डवाइड 200 करोड़ क्‍लब में थलपति व‍िजय की 8 फ‍िल्‍में
साल    फिल्‍म    वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन
2017    मर्सल    259 करोड़ रुपये
2018    सरकार    253 करोड़ रुपये
2019    बिज‍िल    296 करोड़ रुपये
2021    मास्‍टर    223 करोड़ रुपये
2022    बीस्‍ट    217 करोड़ रुपये
2023    वारिसु    300.98 करोड़ रुपये
2023    लियो    607.66 करोड़ रुपये

2014    द ग्रेटेस्‍ट ऑफ ऑल टाइम    288 करोड़ रुपये*

इसमें कोई दोराय नहीं है कि GOAT साउथ के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। पिछले कुछ साल में विजय कॉलीवुड के ऐसे स्‍टार बन गए हैं, जिनकी फिल्‍में वर्ड ऑफ माउथ की मोहताज नहीं होतीं। आगे वह राजनीति की दुनिया में भी कदम रखने वाले हैं। लेकिन GOAT की असल समस्‍या ये है कि फिल्‍म का बजट 400 करोड़ रुपये है, और यह फिल्‍म तमिल के अलावा दूसरी भाषाओं में फिसड्डी साबित हो रही है। देश में चार दिनों में इसने हिंदी वर्जन से महज 8.30 करोड़ और तेलुगू से सिर्फ 7.85 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह हाल रहा, तो आगे वीकडेज में फिल्‍म के लिए मुश्‍क‍िल हो सकती है।