Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधियों की हो भागीदारी

21
Tour And Travels

गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधियों की हो भागीदारी

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास ने जारी किया आदेश

भोपाल

राज्य सरकार ने गोवर्धन पूजा के सामाजिक महत्व को देखते हुए गौ-शाला और गौ-वंश पालन स्थलों पर गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किये है। इस आदेश के परिपालन में आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव ने आदेश जारी कर समस्त आयुक्त नगरपालिक निगम, मुख्य नगरपालिका और नगरपालिका परिषद को निर्देश जारी किये हैं।

निर्देश में कहा गया है कि नगरीय क्षेत्रों में कार्यक्रम स्थलों की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाये। कार्यक्रम में मंत्रीगण, सांसद, विधायक, नगरपालिक निगम के महापौर, सभापति, नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदगणों को कार्यक्रम में भागीदारी के लिये आमंत्रित किया जाये। इसी के साथ अशासकीय संगठनों के प्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम के सामाजिक महत्व की जानकारी देते हुए भागीदारी के लिये सूचित किया जाये।