Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पोस्ट करने वाले विरोधी शख्स ने परिवार के 4 लोगों का किया कत्ल, फिर खुद की आत्महत्या

32
Tour And Travels

वॉशिंगटन
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करने वाले शख्स ने परिवार के 4 सदस्यों का कत्ल कर दिया और फिर आत्महत्या कर ली। उसने परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर जान ली थी। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 7 नवंबर को यह मामला सामने आया, जब अमेरिका के मिनेसोटा स्थित एक घर से शव बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि आरोपी की एक्स पार्टनर एरिन अब्रामसन और उसके बेटे जैकब नेफ्यू का शव बरामद हुआ था। इसके अलावा पड़ोस के ही एक अन्य अपार्टमेंट से उस शख्स की पत्नी कैथरीन नेफ्यू और उसके बेटे ओलिवर नेफ्यू का शव बरामद हुआ।

इसके बाद पुलिस को घर से ही 46 साल के एंथनी नेफ्यू का शव भी बरामद हुआ। पुलिस की जांच में पता चला कि उसने खुद ही कनपटी से बंदूक सटाकर गोली मार ली थी। पुलिस चीफ माइक सेनोवा ने कहा कि परिवार को मारकर खुद जान देने वाले एंटनी नेफ्यू मानसिक रूप से बीमार थे। उन्होंने लगातार कई पोस्ट सोशल मीडिया पर किए थे, जिसमें उन्होंने वामपंथी और डोनाल्ड ट्रंप विरोधी विचार पेश किए थे।

जुलाई में नेफ्यू ने एक पोस्ट किया था, जिसमें कहा था कि मेरी मानसिक सेहत और दुनिया में एक साथ शांति नहीं रह सकती। इसका कारण धर्म है।' नेफ्यू का कहा था कि मैं धार्मिक कट्टरपंथ से भयभीत हूं, जो मेरे परिवार पर थोपे जा रहे हैं। नेफ्यू ने लिखा था कि मैं चाहूंगा कि सच बोलने के लिए मुझे भी क्रूस पर चढ़ा दिया जाए। असल में लोग समझते हैं कि मैं और मेरे बच्चे शैतान हैं और वे ईसा विरोधी हैं।

यही नहीं एक पोस्ट में नेफ्यू ने रिपब्लिकंस पर भड़कते हुए लिखा था कि इन लोगों ने महिलाओं के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं। वे ऐसे रिश्तों से भी नहीं निकल पा रही हैं, जहां उन्हें उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में नेफ्यू ने बराक ओबामा, ट्रंप, जो बाइडेन और कमला हैरिस की तस्वीरें शेयर की थीं। इसके साथ ही उसने ट्रंप के तस्वीर के साथ हेट शब्द लिखा था, जबकि अन्य नेताओं की तस्वीर के सामने उम्मीद, राहत और ग्रोथ लिखा था।