Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

22 नवंबर को साली मोहब्बत का वर्ल्ड प्रीमियर भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगा

15
Tour And Travels

मुंबई,

जियो स्टूडियोज और मनीष मल्होत्रा के स्टेज5 प्रोडक्शन की फिल्म साली मोहब्बत का वर्ल्ड प्रीमियर 22 नवंबर को गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में होगा।

फिल्म साली मोहब्बत न केवल अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा के निर्देशन की पहली फिल्म है, बल्कि प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट मनीष मल्होत्रा की भी निर्माता के तौर पर पहली फिल्म है। इस फिल्म में राधिका आपटे, दिव्येंदु, अंशुमन पुष्कर, सौरसेनी मैत्रा, शरत सक्सेना और अनुराग कश्यप जैसे सितारे हैं।

निर्माता मनीष मल्होत्रा ने कहा कि, स्टेज5 प्रोडक्शन के साथ, मेरा उद्देश्य ऐसे सिनेमाई अनुभव बनाना है जो मनोरंजक और विचारोत्तेजक हों। जिस क्षण मैंने साली मोहब्बत की स्क्रिप्ट पढ़ी, मैं इसकी गहन और रोमांचकारी कहानी की ओर आकर्षित हो गया। स्टेज5 प्रोडक्शन में, हम दिल से जुनून और कला के प्रति गहरे प्यार के साथ सहयोग करते हैं, निर्देशकों के साथ मिलकर काम करते हैं, जिससे उनकी दृष्टि को कलात्मकता और देखभाल के साथ स्क्रीन पर उतारा जा सके। इस कहानी को इतनी जटिलता के साथ गढ़ने के लिए टिस्का चोपड़ा की प्रतिबद्धता ने इसे और भी आकर्षक बना दिया। मैं जियो स्टूडियोज और ज्योति देशपांडे का उनके अटूट समर्थन और इस विजन में विश्वास के लिए बहुत आभारी हूं। आईएफएफआई में साली मोहब्बत को प्रस्तुत करना सम्मान की बात है और मैं दर्शकों को इस रोमांचक यात्रा का अनुभव दिलाने के लिए उत्सुक हूं ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की मीडिया और कंटेंट बिजनेस की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने कहा, हम मनीष मल्होत्रा के साथ सहयोग करके रोमांचित हैं, जो फैशन की दुनिया से अपनी रचनात्मक प्रतिभा को फिल्म में ला रहे हैं – एक दूरदर्शी के लिए यह एक स्वाभाविक प्रगति है जिसने हमेशा प्रभावशाली बयान दिए हैं। साली मोहब्बत के साथ, मनीष अपनी रचनात्मकता की विरासत को आगे बढ़ाते हैं, अब ऐसी कहानियाँ गढ़ते हैं जो उनके डिज़ाइन की तरह ही आकर्षक होती हैं। जियो स्टूडियोज में, हम सम्मोहक कहानियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और साली मोहब्बत एक रोमांचक और स्तरित कहानी है जो भारत से अनूठी कहानियों को पेश करने के हमारे मिशन के साथ जुड़ती है। हमें आईएफएफआई में इस फिल्म को पेश करने और सार्थक कहानी कहने के प्रति अपने समर्पण को मजबूत करने पर गर्व है।

निर्देशक टिस्का चोपड़ा ने कहा,साली मोहब्बत मेरे दिल के करीब की कहानी है, और मैं मनीष मल्होत्रा और जियो स्टूडियोज की बेहद आभारी हूँ कि उन्होंने मेरे विजन पर भरोसा किया और एक निर्देशक के रूप में मेरी यात्रा का समर्थन किया। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसकी कच्ची भावना और रहस्य से जुड़ेंगे और मैं इसे आईएफएफआई में प्रस्तुत करने के लिए इससे अधिक उत्साहित नहीं हो सकती, एक ऐसा उत्सव जो सिनेमा में विविध और साहसी आवाज़ों का जश्न मनाता है।