Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-जोधपुर में पुलिसिंग विथ एक्सीलेंस इश्यू एंड-वे फॉरवर्ड सम्मेलन

26
Tour And Travels

जोधपुर.

जोधपुर पुलिस लाइन स्थित सरदार पटेल सभागार में शनिवार को पुलिसिंग विथ एक्सीलेंस इश्यू एंड वे फॉरवर्ड सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस एक दिवसीय सम्मेलन में पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह सहित सभी अधिकारी मौजूद रहें। इसके लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया। इसमें पुरुष पुलिसकर्मी ट्राउजर, शर्ट, टाई व ब्लेजर पहन कर आएं, जबकि महिलाओं के लिए ब्लेजर व साड़ी का ड्रेस कोड रखा गया था।

कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि पूर्व एडीजीपी और सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस के सामने आ रही है। चुनौतियां वर्तमान समय में नए कानून लागू हुए हैं और पुलिस नए कानून के साथ सामंजस्य से बिठाते हुए कैसे काम कर सकती है, इसको लेकर इस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने यह सराहनीय प्रयास किया, क्योंकि जिस तरीके से नए कानून आने के बाद पुलिस के सामने कई चुनौतियां आ रही थी, ऐसे में बेहतर पुलिसिंग के लिए अधिकारियों को कांफ्रेंस की आवश्यकता थी। इसीलिए यह आयोजन की शुरुआत हुई और आने वाले समय में इस तरीके से कॉन्फ्रेंस होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस के सामने कई तरह की समस्याएं हैं। ट्रैफिक में भी कई तरह की समस्या है। इन समस्याओं को लेकर ही आज की कांफ्रेंस आयोजित की गई है। ट्रैफिक में कैसे हादसों को कंट्रोल किया जाए, इसके बारे में भी विस्तार चर्चा होगी और किस प्रकार से साइंटिफिक रूल का इस्तेमाल किया जाए और ट्रेंड किया जाए। किस तरीके से समाज को इंवॉल्व किया जाए, लोगों को इंवॉल्व किया जाए, ड्राइवरस को इंवॉल्व किया जाए और सेफ ड्राइविंग के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इस तरह के कई इश्यूज है, उनपर आज इस कांफ्रेंस में चर्चा की जाएगी।