Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

हैरी पॉटर : ‘भूत’ साइमन फिशर-बेकर का 63 साल की उम्र में हुआ निधन, पार्टनर ने किया कंफर्म

25
Tour And Travels

हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बहुत दुखद खबर सामने आ रही है. 'हैरी पॉटर' और 'डॉक्टर हू' में काम कर चुके ब्रिटिश एक्टर साइमन फिशर-बेकर का 63 साल की उम्र में निधन हो चुका है.   दोपहर को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी मौत की खबर उनके मैनेजमेंट ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी. इस खबर से 'हैरी पॉटर' मूवी सीरीज के फैंस भी निराश हो गए हैं.

नहीं रहे हैरी पॉटर वाले साइमन फिशर बेकर

साइमन के मैनेजिंग एजेंट किम बैरी ने एक ऑफिशियल बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने अपने क्लाइंट को खोने का दुख जताया है. किम ने लिखा है, 'आज मैंने ना सिर्फ साइमन फिशर बतौर क्लाइंट को खोया है, बल्कि मैंने एक करीबी दोस्त को भी खोया जिसके साथ मेरा रिश्ता 15 सालों पुराना था. मैं शायद कभी भी वो फोन कॉल नहीं भूलूंगा जब मैंने साइमन को बीबीसी के शो डॉक्टर हू में डोरियम मोल्डोवर का रोल प्ले करने का ऑफर बताया था. वो एक बेहतरीन राइटर और पब्लिक स्पीकर भी थे. उन्होंने मेरी बहुत मदद की है और वो बहुत दयालु, बडे़ दिल वाले और सभी में इंट्रेस्ट रखने वालों में से थे.'

साइमन के पार्टनर टोनी ने भी अपने फेसबुक पर अपने पार्टनर को खोने का दुख जताया. उन्होंने फैंस को बताया कि वो एक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट को कुछ समय तक चालू रखेंगे लेकिन उसपर कब पोस्ट करेंगे इसके बारे में वो कुछ कह नहीं सकते. टोनी ने लिखा, 'मैं टोनी, साइमन का पति. मेरे पास आप सभी के लिए बुरी खबर है. आज दोपहर 2.50 मिनट पर साइमन इस दुनिया को छोड़कर चले गए. मैं उनका सोशल मीडिया अकाउंट कुछ समय तक खुला रखूंगा. मैं अभी कुछ कह नहीं सकता कि मैं उसपर कुछ पोस्ट करूंगा या नहीं. धन्यवाद.'

कौन थे साइमन फिशर-बेकर? 'हैरी पॉटर' में किया कौनसा किरदार?

साइमन फिशर-बेकर को ज्यादातर हॉलीवुड में लोग 'हैरी पॉटर' और 'डॉक्टर हू' में किए गए काम से जानते हैं. बीबीसी के हिट साइंस फिक्शन शो 'डॉक्टर हू' में एक्टर ने नीले शरीर वाले काला बजारी 'डोरियम मोल्डोवर' का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो 'हैरी पॉटर' सीरीज की फिल्म Philosopher’s Stone में फैट फ्रियर भूत का किरदार निभा चुके हैं. फैंस सोशल मीडिया पर एक्टर की अचानक मौत से दुखी हैं. साइमन ने कई सारी फिल्मों, टीवी शोज और थिएटर्स में बड़ा नाम कमाया था. उम्मीद है कि फैंस उन्हें एक लंबे समय तक याद रखेंगे.