Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सोनी का पॉप्युलर शो ‘क्राइम पेट्रोल’ फिर से होगा शुरू

19
Tour And Travels

नई दिल्ली

सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर एक बार फिर से अनूप सोनी पॉप्युलर शो 'क्राइम पेट्रोल' के साथ वापसी कर रहे हैं। इस बार शो में 26 सबसे मुश्किल और दिल दहला देने वाले मर्डर मिस्ट्री, 26 नए केस और 26 नए एपिसोड देखने को मिलेगें। जो सभी दर्शकों को अंत तक बांधे रहेंगे। अनूप सोनी इस शो से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। और उन्हें कोई टक्कर नहीं दे सका है। हालांकि अभी इसके प्रीमियर की तारीख सामने नहीं आई है।

हर मामले के परत-दर-परत खुलासे के साथ, यह नया सीजन बार-बार एक ही सवाल उठाएगा — आखिर खून किसने किया? वास्तविक घटनाओं से प्रेरित ये केस जटिल जांच प्रक्रियाओं को उजागर करेंगे और कुछ सबसे सनसनीखेज अपराधों के पीछे छिपे खौफनाक सच और अपराधियों को सामने लाएंगे। प्रोमो में अनूप सोनू वादा कर रहे हैं कि इन केसेस के बारे में जानने के बाद दर्शक दंग रह जाएंगे।

क्राइम पेट्रोल की वापसी पर अनूप सोनी

शो की वापसी को लेकर अनूप सोनी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'क्राइम पेट्रोल हमेशा से अपनी रोमांचक कहानी के कारण दर्शकों का पसंदीदा रहा है। नया सीजन दर्शकों को अंत तक बांधे रखने का वादा करता है, क्योंकि हर एपिसोड में सस्पेंस अपने चरम पर होगा। वास्तविक घटनाओं से प्रेरित ये एपिसोड सबसे जटिल हत्या के मामलों को सुलझाकर असली अपराधी को बेनकाब करेंगे।'

अनूप सोनी को होस्ट करने की खुशी

अनूप सोनी ने आगे कहा, 'मुझे दोबारा होस्ट की भूमिका निभाकर बेहद खुशी हो रही है, क्योंकि यह किरदार दर्शकों को इन रोमांचक जांचों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाता है। शो का नया प्रोमो पहले ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है, और मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक इसे देखना पसंद करेंगे।'