Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

दिल्ली-NCR में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

33
Tour And Travels

नई दिल्ली

दिल्ली-NCR में शुक्रवार को होली के अवसर पर मौसम में परिवर्तन देखा गया. सुबह की चिलचिलाती गर्मी के बाद शाम को आसमान में बादल छा गए. कई क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदाबंदी हुई, जिसने मौसम को खुशनुमा बना दिया. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें गरज के साथ बहुत हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि दिल्ली और एनसीआर में बारिश की संभावना बनी हुई है.

आज भी हल्की बारिश की उम्मीद
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शाम और रात के समय हल्की बारिश, बिजली चमकने और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, और 17 मार्च तक हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी. आईएमडी ने शनिवार को बादलों के छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. विभाग के अनुसार, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

शुक्रवार रहा सबसे गर्म दिन
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में इस वर्ष का सबसे गर्म दिन देखा गया, जब अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 7.3 डिग्री अधिक है. इससे पहले, 11 मार्च को इस वर्ष का उच्चतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे के आसपास दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 193 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.

आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. कई क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी. रविवार और सोमवार को भी बादल बने रहेंगे और बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी. मंगलवार से मौसम में बदलाव आएगा, जिससे तेज धूप लोगों को असुविधा पहुंचा सकती है. बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है.