Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जिले में 13 दिन बाद सरसों की सरकारी खरीद शुरू, किसानों ने ली राहत का सांस

30
Tour And Travels

चरखी दादरी
जिले में आखिरकार 13 दिन बाद सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है। वीरवार करीब दो बजे मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने मंडी में निरीक्षण किया और खरीद शुरू करवाई।

इस वजह से शुरु नहीं हुआ खरीद प्रक्रिया
बता दें कि चरखी दादरी सहित प्रदेश की दूसरी मंडियों में 15 मार्च से सरकार की ओर से खरीद प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस दौरान चरखी दादरी अनाज मंडी में सरसों की आवक भी हुई लेकिन नमी अधिक होने, हैंडलिंग एजेंट नहीं बनाए जाने और खरीद एजेंसी का सर्वेयर नहीं आने के कारण खरीद प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी। मंडी में करीब 30 हजार क्विंटल सरसों की आवक हो चुकी थी और पहले ही दिन 778 क्विंटल सरसों की खरीद हुई है। मार्केट कमेटी सचिव ने किसानों से अपील की है कि किसान फसल को सुखाकर लेकर आए ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

किसानों ने लगाए ये आरोप
फसल बेचने आए किसानों का आरोप है कि मंडी में अभी तक किसी प्रकार की सुविधा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि दूसरी सुविधाएं तो दूर की बात है यहां पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है। उन्होंने मांग की है कि शीघ्र व्यवस्थाएं पूरी की जाए ताकि फसल लेकर मंडी आने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े। वहीं मार्केट कमेटी सचिव ने कहा कि खरीद के लिए सभी व्यवस्थाएं पुरी हैं। बिजली, पानी, रोशनी, सफाई का पूरा प्रबंध किया गया है। यदि कोई किसान रात को रूकता है तो उसके लिए भी प्रंबध किए गए हैं।