Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

चंदेल को श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया ।

चंदेल बोले श्री कृष्ण जन्मभूमि को श्रीराम जन्मभूमि की तरह जल्द लेकर रहेंगे।

64
Tour And Travels

नई दिल्ली 7 अप्रैल । श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा फलाहारी महाराज ने आज अखिल भारतीय महर्षि वाल्मीकि साधु अखाड़ा परिषद के प्राचार्री महंत एवं हिंदूवादी नेता गुरुजी राजू चंदेल को भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है।

इस मौके पर न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुजी दिनेश शर्मा फलहारी जी महाराज ने बोलते हुए कहा कि हमारे हिंदूवादी महंत गुरु जी राजू चंदेल के न्यास से जुड़ने पर न्यास को व हिंदुत्व को मजबूत धार मिलेगी और मेरा मानना है कि अब इस संघर्ष को और मजबूती के साथ हम देशव्यापी मजबूती से उठाएंगे और जल्द ही भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो प्रयागराज उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट का फैसला तमाम हिंदू सनातनियों कृष्ण प्रेमियों के पक्ष में आएगा और जिस प्रकार से भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है उसी प्रकार जल्द ही भगवान श्री कृष्ण का उनकी जन्मस्थली पर उनका भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा।
जैसा कि आपको ज्ञात हो बाबा दिनेश फलाहारी महाराज जिन्होंने तीन वर्ष पहले प्रण लिया था कि जब तक मथुरा वाली मस्जिद,श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से नहीं हट जाएगी, तब तक वह भोजन अंन अनाज ग्रहण नहीं करेंगे आपको बता दें कि भगवान श्री कृष्णा जन्मस्थली का मामला प्रयागराज हाईकोर्ट में चल रहा है और बाबा का मानना है कि जल्द ही मानना है की जल्दी अयोध्या की तरह भगवान श्री राम के मंदिर का फैसला जिस प्रकार आया था उसी प्रकार प्रयागराज हाईकोर्ट से भी भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि स्थल का फैसला भी तमाम हिंदू सनातनियों और कृष्ण प्रेमियों के पक्ष में आएगा।

इस मौके पर श्री चंदेल ने कहा कि

भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि की मांग को लेकर समस्त देश भर में यह अभियान तमाम सनातनियों को इकट्ठा कर एक आंदोलन के रूप में जोर-शोर से उठाया जाएगा और जल्दी तमाम देशवासी सनातनी कृष्णा प्रेमी भगवान श्री कृष्ण जी का उनके जन्म स्थल पर भव्य मंदिर बनते देखेंगे क्योंकि हमें पूर्ण विश्वास है कि मथुरा की पवन भूमि भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली है यहां जबरन मुगलों की औलादे ने अपना कब्जा किया हुआ है और हमें अपने देश के संविधान और कानून पर पूर्ण भरोसा है और भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो फैसला जल्द ही हमारे पक्ष में आएगा जिस प्रकार अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मस्थली का फैसला भगवान श्री राम के मंदिर के हक में आया था उसी प्रकार यहां भगवान श्री कृष्ण के पक्ष में आएगा और जल्दी भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनते हम अपने नेत्रों से देख पाएंगे।

 

इस मौके पर श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष

महिपाल बिड़लान ने कहां कि हमारे गुरु जी राजू चंदेल समस्त भारत वर्ष में सनातन धर्म की अलग जगह रहे हैं।
उनके नियुक्त होने पर न्यास को और अत्यधिक मजबूती मिलेगी और मेरा मानना है कि अब वह दिन दूर नहीं जब भगवान श्री कृष्ण का उनके जन्म स्थान पर भव्य मंदिर जल्द बनेगा और मान्य उत्तर प्रदेश प्रयागराज हाईकोर्ट से फैसला न्यास के पक्ष में आएगा।

इस मौके पर राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के राष्ट्रीय संस्थापक सुरेंद्र चंदेल
भाजपा नेता सुमेश निलोठिया

भाजपा वरिष्ठ नेता अधिवक्ता

लाजपत राय भाजपा वर्ष नेता रूपेश मेहरा बॉडीबिल्डिंग स्पॉट एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर बोहीत शाहिद गणमान्य व्यक्तियों ने श्री राजू चंदेल को श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास से का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके न्यास से जुड़ने के उपरांत अब यह संघर्ष और अधिक तेजी से आगे बढ़ेगा और इस लड़ाई को बाबा दिनेश शर्मा फलहारी जी महाराज के साथ मिलकर और ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे और जल्द ही भगवान श्री कृष्ण जी की जन्मस्थली पर भाव मंदिर बनकर तैयार होगा।