Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सतगुरु बाबा राम जी शाह महाराज*की जयंती पर भव्य संत सम्मेलन में सभी धर्म पंथों के धर्मगुरु शामिल हुए

रेखा गुप्ता बोली भगवान वाल्मीकि व साधु संतों के आशीर्वाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनी

64
Tour And Travels

नई दिल्ली 10 अप्रैल / सतगुरु बाबा राम जी शाह महाराज जी की जयंती के मौके पर भगवान वाल्मीकि आश्रम पंचकुइयां रोड स्थित उनके परम शिष्य वाल्मीकि समाज के महामंडलेश्वर कृष्ण साह विद्यार्थी जी द्वारा बुलाए गए एक विशाल संत सम्मेलन में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहुंची अपने तमाम मंत्रिमंडल के साथ जिसमें परवेज साहब सिंह वर्मा मनिंदर जी सिंह सिरसा केंद्रीय मंत्री
हर्ष मल्होत्रा सांसद योगेंद्र चंदोलिया
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज
भाजपा विधायक रविकांत उज्जैनवाल पंजाब के वाल्मीकि समाज के महामंडलेश्वर प्रगट नाथ जी इस्कॉन मंदिर के प्रथम पुजारीजी महंत सूरज गिरी जी हनुमान मंदिर करोल बाग सतीश दास जी महारा महामंडलेश्वर रघुवनंद जी महारा जैन साध्वी दीप्ति जी महाराज महंत ज्ञानी जी अखिल भारतीय महर्षि वाल्मीकि साधु अखाड़ा परिषद के प्राचारी महंत।
गुरुजी राजू चंदेल , महंत ज्ञानी जी मालंदा वाल्मीकि आश्रम पंचकुइयां मंदिर आश्रम रूपेश मेहरा वीर सेन अटवाल , सुमेश निलोठिया सहित देश की धार्मिक राजनीतिक व्यापारिक महान हस्तियां इस संत सम्मेलन में उपस्थिति रही।

इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि तमाम साधु संतों के आशीर्वाद और भगवान वाल्मीकि के आशीर्वाद से मैं मुख्यमंत्री जरूर बनी हूं और सबसे पहले मैंने उन्हें का काम किया है मैन जमुना मैया की साफ सफाई का और उसके उपरांत एक विशाल गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें सड़कों पर घूमने वाली गायों को दुर्घटनाओं से बचने हेतु उन्हें गौशाला में रखने की व्यवस्था जिस पर करोड़ों रुपए खर्च आ रहे हैं किया गया है और तमाम गौशालाओं के लिए लगभग 48 करोड रुपए उनके चारे के लिए उन संस्थाओं के लिए दिया जाएगा जिससे कि गौ माता भूखी ना रहे इसके साथ-साथ और भी ऐसे कार्य साधु संतों के हित में होंगे आप सब की प्रेरणा से करने जा रही हूं और जितने भी यमुना मां में गिरने वाले गंदे नाले हैं उनका सर्वे कर लिया गया है अब उन नालो के पानी को स्वच्छ कर जमुना मैया में प्रवाहित होने आने दिया जाएगा गंदा पानी अब यमुना मैया में बिल्कुल भी नहीं बहाया जाएगा इसके लिए एक ठोस रणनीति बना ली गई है अब यमुना मैया गंगा मैया की तरह स्वच्छ और निर्मल तरीके से बहती हुई नजर आएगी ऐसा संकल्प लेते हुए उन्होंने साधु संतों को आश्वासन दिया।

इस संत सम्मेलन में देश के कोने-कोने से आए सभी पथ समाज के धर्म गुरुओं ने भगवान वाल्मीकि जी के जीवन में रामायण की रचनाओं पर जोर देते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि ना होते तो हमें भगवान राम के बारे में कभी ना पता चलता आज वाल्मीकि समाज को हर क्षेत्र में हमें अपने साथ लेकर चलना है ऐसे मुख वचनों से सभी साधु-संतों धर्माचार्य की वाणी रही और तमाम साधु संतों ने वाल्मीकि समाज को साथ लेकर चलने की बात कही।

इस मौके पर हमारे परम पूज्य महामंडलेश्वर कृष्ण शाह विद्यार्थी जी ने बोलते हुए कहा कि मुझे बड़ा गर्व महसूस होता है कि जिस वक्त भगवान राम के मंदिर का का उद्घाटन हुआ का उद्घाटन हुआ अयोध्या में तो मेरे वाल्मीकि समाज के महामंडलेश्वर होने के नाते मुझे आमंत्रित किया गया इससे मेरे समाज का और भगवान वाल्मीकि का गौरव बढ़ा और सबसे बड़ी बात है कि अयोध्या में भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर जो मोदी सरकार ने एयरपोर्ट का नामांकन किया उससे मेरे समय में मोदी सरकार व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति और सम्मान बढ़ा।

पंजाब से आए वाल्मीकि समाज के महामंडलेश्वर श्री प्रगट नाथ जी ने कहा कि सद्गुरु बाबा राम जी शाह महाराज जी एक दिव्य तेजस्वी हमारे धर्मगुरु रहे हैं आज उनकी जयंती हम मना रहे हैं आज उनके आशीर्वाद से समाज को एक नई दिशा दिखाने का कार्य कर रहे हैं उनके परम शिष्य हमारे भाई महामंडलेश्वर कृष्ण शाह विद्यार्थी जी उनके पद चिन्हों पर चलकर समाज का उत्थान कर रहे हैं और अपने महान गुरु सतगुरु बाबा राम जी शाह महाराज का नाम रोशन कर रहे हैं

इस मौके पर अखिल भारतीय महर्षि वाल्मीकि साधु अखाड़ा परिषद के प्राचारी महंत मैं पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारे धर्मगुरु महामंडलेश्वर बाबा कृष्ण शाह विद्यार्थी जी एक दिव्य आत्मा है।
जिनका तेज अपने गुरु हमारे सतगुरु बाबा राम जी शाह महाराज जी की तरह ही तेजस्वी है वह हमेशा वाल्मीकि समाज व देशहित में कार्य कर रहे हैं वह सभी समाज पंथ के धर्म गुरुओं महामंडलेश्वरों को साथ लेकर चलते हैं आज उनकी ख्याति संपूर्ण भारतवर्ष ही नहीं विदेशों में भी फैल रही है हमारे तेजस्वी महामंडलेश्वर कृष्ण शाह विद्यार्थी जी
की महिमा अपरंमपार है मुझे ज्ञात है मैं अपने दादाजी के साथ बचपन से ही उनकी सेवा में यहां आता रहता हूं और आश्रम की सेवा में सदैव उत्तर पर रहता हूं उनसे मुझे धर्म विज्ञान की शिक्षा हमेशा ही मिलती रहती है जिससे मैं समाज व देश में एक नई ऊर्जा के साथ कार्य करता रहता हूं
हमारे महामंडलेश्वर बाबा कृष्ण शाह विद्यार्थी जी जब-जब भगवान वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण का पाठ करते हैं उसे सुनने में बड़ा आनंद आता है ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे उनके मुख से गुलाब की पंखुड़ियां गिर रही हो