Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर राधिका मदान ने दिया करारा जवाब

29
Tour And Travels

मुंबई

बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान का एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में दावा किया जा रहा था कि एक्ट्रेस ने अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. वहीं, अब प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर राधिका मदान ने करारा जवाब दिया है.

कॉस्मेटिक सर्जरी का दावा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राधिका मदान का लुक बहुत ज्यादा बदला हुआ दिखाया गया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो की इशानी याद है? इतने सारे कॉस्मेटिक वर्क के बाद राधिका मदान अब पहचान में नहीं आती हैं.’ पोस्ट में अभिनेत्री मौनी रॉय से तुलना करते हुए कहा गया, ‘राधिका मदान ने वास्तव में मौनी रॉय से सीख ली है, नया चेहरा, नई वाइब.’

राधिका मदान ने दिया जवाब
हालांकि, राधिका मदान ने तुरंत जवाब दिया और आलोचना को मजाक में लिया है. इस पोस्ट पर तीखी टिप्पणी करते हुए राधिका मदान ने लिखा, ‘बस इतने ही आइब्रो ऊपर करे हैं एआई का इस्तेमाल करके? और कर लो यार…ये तो फिर भी नेचुरल लग रहा है.’ एक्ट्रेस का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा था. कई सोशल मीडिया यूजर्स एडिट किए गए वीडियो के झांसे में आ गए और राधिका के इस बड़े बदलाव पर हैरानी जताई.

राधिका मदान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो राधिका मदान को ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. उन्होंने टीवी सीरियल से अपनी शुरुआत की और बाद में फिल्मों में काम किया. वह ‘मर्द को दर्द नहीं होता’, ‘अंग्रेजी मीडियम’, ‘पटाखा’, ‘शिद्दत’, ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’, ‘कच्चे लिम्बू’, ‘कुत्ते’, ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’, ‘सरफिरा’ और अन्य फिल्मों में कान कर चुकी हैं.