Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

चंडीगढ़ की पिच पर होगी बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले या गेंदबाज मचाएंगे गदर? जाने पिच रिपोर्ट

31
Tour And Travels

नई दिल्ली
पंजाब किंग्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 का 31वां मैच आज यानी, मंगलवार 15 अप्रैल को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। पंजाब वर्सेस कोलकाता मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, वहीं टॉस के लिए दोनों कप्तान -श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। पीबीकेएस और केकेआर दोनों टीमों की नजरें आज जीत दर्ज कर आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में अपनी जगह बनाने पर होगी। फिलहाल कोलकाता 6 अंकों केऑ़डालते हैं पीबीकेएस वर्सेस केकेआर पिच रिपोर्ट पर-

PBKS vs KKR पिच रिपोर्ट
चंडीगढ़ का यह मैदान इस सीजन बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग रहा है। यहां खेले गए अभी तक दो मैचों की चार पारियों में तीन बार 200 रन का आंकड़ा पार हुआ है। पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मूवमेंट और उछाल मिलती है, खास तौर पर लाइट्स में। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक खेलने के लिए अनुकूल होती जाती है। आज का मुकाबला भी हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है। इस मैच का औसतन स्कोर 180 का रहा है, यहां टीमें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना पसंद करती है।

महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े
मैच- 7
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 4 (57.14%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 3 (42.86%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 3 (42.86%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 4 (57.14%)
प्रति विकेट औसत रन- 23.83
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 180.14

PBKS बनाम KKR हेड टू हेड
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल में कुल 33 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 21 मैच जीतकर केकेआर ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं पंजाब को कोलकाता के खिलाफ 12 बार जीत मिली है।