Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की पहलगाम में आतंकी हमले में मौत, आज छतीसगढ़ पहुंचेगा शव

23
Tour And Travels

रायपुर

 जम्मू-कश्मीर के टूरिस्ट हॉटस्पॉट पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों के हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई थी. आज दोपहर करीबन तीन बजे उनका पार्थिव शरीर श्रीनगर से रायपुर लाया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, सैकड़ों लोग अमरनाथ यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ से गए है. प्रदेश के अलग-अलग जिले से गए सैकड़ों लोगों के पहलगाम में फंसने की खबर है. दरअसल, पहलगाम से होकर अमरनाथ जाना होता है.

दिनेश मिरानिया की मौत की खबर पर मंगलवार को कलेक्टर गौरव सिंह, एसपी लाल उमेद सिंह और निगम आयुक्त विश्वदीप उनके समता कालोनी स्थित निवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देने के साथ परिवार को हर संभव मदद की भी बात कही थी.

जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी निवासी बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और दो बच्चों शौर्य व लक्षिता मिरानिया के साथ पहलगाम घूमने गए थे. इसी दौरान आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी.