Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पुरवाई हवा के चलने से तापमान में गिरावट, बूंदाबांदी के आसार

26
Tour And Travels

मेरठ

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिन से लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच हवा का रुख बदलते ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दो से तीन डिग्री तक तापमान कम हो गया है। आगामी 1 से 2 दिन तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा।

मंगलवार को भी सुबह से ही हवा की गति तेज होने के चलते मौसम बदला हुआ दिखाई दे रहा था। हवा के बदलने से तापमान में गिरावट आई है और मौसम में नमी में बढ़ोतरी हुई है। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर यूपी शाही का कहना है कि दो दिन तक तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी के आसान नहीं है। दिन में हवा का रुख पुरवाई होने के चलते मौसम में राहत रहेगी और तापमान भी काम रहेगा साथ ही मेरठ समेत आसपास के जिलों का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी कम रहेगा।

पिछले कई दिन से बढ़ते तापमान के चलते हवा का रुख पुरवाई होने के चलते मौसम में बदलाव दिखाई दिया। सुबह से ही मौसम बदला हुआ था तराई क्षेत्र समेत  वेस्ट यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के चलते मौसम बदल सकता है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।

पिछले 4 दिन से दिन का तापमान 41 डिग्री से ऊपर चलने के चलते गर्मी का असर तेज बना हुआ था। दिन में चल रही हीट वेव  भी परेशान कर रही थी। सोमवार को सुबह से ही मौसम में थोड़ा बदलाव दिखाई दिया मौसम विभाग ने मंगलवार को मेरठ समेत कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

 
बूंदाबांदी का असर तराई क्षेत्र में ज्यादा दिखाई देगा जिस कारण से हवा का रुख पुरवाई होने के चलते दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट होने की संभावना बनी हुई है।

मौसम में अभी उतार चढ़ाव बना रहेगा। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर यूपी शाही का कहना है कि मंगलवार को कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस बीच हवा की रफ्तार तेज रहेगी और मौसम में नमी बढ़ सकती है। अगले एक दो दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

मेरठ के अलावा अन्य जिलों में तराई क्षेत्र में बूंदाबांदी थोड़ी और ज्यादा होने की संभावना है जिस कारण से मौसम बदलेगा और प्रदूषण में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।