
हांगकांग, 24 मार्च (हि.स.)। हांगकांग प्रशासन ने बुधवार को फाइजर-बाओनटेक की कोरोना वैक्सीन पर खराब पैकिंग का आरोप लगाते हुए इस उपयोग पर रोक लगा दी है। देश के स्वास्थ्य निदेशक कांसटेंस चान ने बताया कि एहतियात के तौर पर उन्होंने हांगकांग में बाओनटेक की वैक्सीन के उपयोग पर रोक का आग्रह किया है। फिलहाल जांच पूरी होने तक यह रोक जारी रहेगी।
शहर में फरवरी में यहां के निवासियों को सीनोवैक की वैक्सीन लगाई गई थी। साथ ही बाओनटेक की वैक्सीन का प्रस्ताव दिया गया था। चीन की फार्मा कंपनी फोसुन फार्मा के साथ साझेदारी के तहत हांगकांग और मकाऊ में वैक्सीन का वितरण किया गया था जबकि बाओनटेक के सहय़ोगी फाइजर ने ग्रेटर चाइना के बाजारों में इसका वितरण शुरू किया।
चीन की ओर से कहा गया है कि वैक्सीन कंटेनर्स पर क्रैक आने और कुछ बोतलों पर धब्बे आने के कारण उन्होंने आंतरिक तौर पर फोसुन इंड्रस्ट्रियल से आंतरिक तौर पर संपर्क किया। फोसुन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें आगे अभी जांच की जरूरत है और अगली अधिसूचना तक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया रद्द रहेगी।
हालांकि बाओनटेक और फोसुन को अभी तक ऐसा कोई कारण नहीं मिला है, जिसमें इस उत्पाद की गुणवत्ता को खतरा हो। फोसुन की मूल कंपनी शंघाई फोसुन फार्मास्यूटिकल ने बुधवार को कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है। मकाऊ की ओर से बुधवार को कहा गया है कि पैकिंग में खराबी आने के कारण बाओनटेक की वैक्सीन के प्रयोग पर रोक लगा दी गई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सिनोवैक की वैक्सीन से वैक्सीनेशन उसी तरह से जारी रहेगी।