Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भोपाल से खजुराहो जा रही वन विभाग के अधिकारी का वाहन पलटा ड्राइवर घायल छतरपुर रेफर

53
Tour And Travels

बड़ा मलहरा
थाना क्षेत्र बड़ा मलहरा से मात्र 2 किलोमीटर दूर मेलवार ग्राम के पास भोपाल से आ रही वन विभाग की जीपअचानक हाईवे रोड से बहक कर नाली में पलट गई जिसकी वजह से ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया तुरंत उसको इलाज के लिए बड़ा मलहरा सिविल अस्पताल भेजा गया यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद छतरपुर के लिए रेफर कर दिया।

घटना के अनुसार वन विभाग की गाड़ी भोपाल मीटिंग से लौट रही थी वन विभाग के अधिकारी एवं उनके बच्चे भी उसमें बैठे थे अचानक मेलवार के पास ड्राइवर को नींद आ जाने से गाड़ी सड़क से उतरकर नीचे नाली में पलट गई इसकी वजह से ड्राइवर राम अवतार मिश्रा पिता दरवारी लाल मिश्रा निवासी खजुराहो के सिर पर में चोट आ गई हालांकि इसमें बनविभाग के पांच अधिकारी बैठे हुए थे मगर सभी साकुशल बच गए ड्राइवर को तुरंत बड़ा मलहरा सिविल अस्पताल में भर्ती कर डॉक्टर हरगोविंद राजपूत एवं कंपाउंडर शोभा अहिरवार देवेंद्र साहू लोकेंद्र सिंह चंदेल एवं समस्त स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया
जीप अभी भी घटनास्थल पर पड़ी है