Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थानी कल्चर और संस्कृति दिखेगी ‘क्रिस्पी रिश्ते’ में परदे पर

45
Tour And Travels

जयपुर.

निर्देशक जगत सिंह की पांच साल की मेहनत से बनी फिल्म 'क्रिस्पी रिश्ते' 18 अक्तूबर को जियो सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के संगीत को हंगामा ने जारी किया, जिसे संगीत प्रेमियों का काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म के गानों में श्रेया घोषाल, मोहित चौहान, केके, पेपॉन, जुबिन नौटियाल, और ऋचा शर्मा जैसे प्रसिद्ध गायकों की आवाजें शामिल हैं।

खास बात यह है कि दिवंगत गायक केके का आखिरी गाया हुआ गीत भी इस फिल्म का हिस्सा है। फिल्म में 15 गाने होने के बावजूद, यह एक म्यूजिकल फिल्म की तरह महसूस नहीं होगी, बल्कि हर गाना कहानी को आगे बढ़ाने का काम करेगा। निर्देशक जगत सिंह ने इस फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है। जगत ने बताया कि उन्होंने जयपुर में फिल्म का काफी हिस्सा शूट किया है, जिसमें शहर के रोज़मर्रा के जीवन और बाजारों को दिखाया गया है। फिल्म में बिजेंद्र कालरा, रवि झांकल, श्रुति उल्फत, मुरली शर्मा जैसे अनुभवी कलाकारों के साथ-साथ जयपुर के स्थानीय कलाकारों ने भी काम किया है। पारिवारिक मूल्यों, प्यार और समर्पण को दर्शाने वाली यह फिल्म दर्शकों को खासा पसंद आएगी।