Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छत्तीसगढ़-एक महीने में 25 नक्सली ढेर और 46 गिरफ्तार

56
Tour And Travels

रायपुर।

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए देश के ग्रह मंत्री अमित शाह और सरकार ने संकल्प लिया है। 2026 तक प्रदेश को 'लाल आतंक' से मुक्त करने का लक्ष्य है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए सुरक्षाबलों की तरफ से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र के तोड़का इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर कर दिए गए। मारे गए सभी नक्सलियों के शव जवानों ने बरामद कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि अभी भी मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में डीआरजी और एसटीएफ के जवान शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों के पास से कई स्वचलित हथियार भी बरामद हुए हैं। दरअसल बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के तोड़का में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ 222 की संयुक्त टीम ऑपरेशन (Anti Naxal Operation) के लिए सुबह निकली थी, जहां संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए हैं।

शुक्रवार को शुरू हुआ था ऑपरेशन
मिली जानकारी के मुताबिक यह ऑपरेशन शुक्रवार को शुरू हुआ था। बीजापुर पुलिस को नक्सलियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिली। उसके बाद यह ऑपरेशन शुरू हुआ। फोर्स की टीम गंगालूर इलाके में पहुंची तो सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग शुरू हुई। नक्सलियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। साल 2025 की शुरुआत से अब तक यानी एक महीने के अंदर 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जबकि 46 गिरफ्तार हुए हैं तो वहीं आज की मुठभेड़ को मिलाकर बीजापुर में 25 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं।